
मधुबाला की भांजी हैं परवीज
मधुबाला जैसा इस फिल्म इंडस्ट्री में न कोई था और न ही कभी कोई होगा! इस बात से इत्तेफाक तो आप भी रखते होंगे. मधुबाला हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री थीं. उनकी खूबसूरती का मुकाबला आज भी कोई नहीं कर पाया है. मधुबाला अपनी नशीली आंखें और खूबसूरती से करोड़ों लोगों का दिल जीत लेती थीं. क्या आपको पता है मधुबाला की भांजी परवीज सोमजी हैं. सोमजी सोशल मीडिया पर मधुबाला से जुड़ी कई फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. बता दें, परवीज सोमजी मधुबाला की बहन कनीज बलसारा की बेटी हैं.
यह भी पढ़ें
किशोर कुमार मधुबाला से शादी करने लिए बन गए थे अब्दुल करीम, सिंगर के नखरों से भगवान दादा हो गए थे कंगाल
बॉलीवुड की कोहिनूर मधुबाला के जीवन पर पद्मिनी कोल्हापुरी के पति टूटू शर्मा बनाएंगे फिल्म
जरीन खान ने 'मुग़ल-ए-आजम' फिल्म के गाने पर दी शानदार परफॉरमेंस तो फैन्स रह गए हैरान, बोले- मधुबाला से कम नहीं थीं आप
गौरतलब है कि मधुबाला की भांजी परवीज सोमजी कुछ समय पहले काफी चर्चा में रही थीं. दरअसल, उनकी मां के साथ उनके बेटे और बहु ने बुरा बर्ताव किया था, जिसकी शिकायत परवीज ने न्यूजीलैंड गवर्मेंट से की थी. परवीज की मां कनीज बलसारा बेटे-बहु के साथ न्यूजीलैंड में रहती थीं, लेकिन आपसी मनमुटाव के बाद उन्होंने परवीज की मां को बिना पैसों के फ्लाइट से भारत भेज दिया था.
VIDEO: कॉफी विद करण में क्या होगा नया? NDTV से खुद करण जौहर ने बताया