
मधुबाला बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जिनका नाम सुनते ही एक खूबसूरत चेहरा, बड़ी-बड़ी आंखें और दिल झीत लने वाली मुस्कान सामने आ जाती है. उनकी शोख अदाएं, कंधों पर लहराती जुल्फें और इमोशंस से भरी आंखें आज भी लोगों के दिलों में बसी हैं. मधुबाला को बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री माना जाता है. कई लोग सोशल मीडिया पर मधुबाला को कॉपी भी करते हैं और कई तो उनके हमशक्ल भी नजर आते हैं. एक ऐसी ही हमशक्ल प्रियंका कंडवाल है जो हूबहू मधुबाला जैसी नजर आती है. उनकी मधुबाला से शक्ल इतनी मिलती है कि कोई भी धोखा खा जाए.
कौन है मधुबाला की हमशक्ल?
प्रियंका कंडवाल की मुस्कान, चेहरा, होंठ और आंखें मधुबाला से इतनी मिलती-जुलती हैं कि लोग उन्हें देखकर मधुबाला को ही याद करते हैं. वह मधुबाला के गानों और डायलॉग्स पर रील्स बनाती हैं, जिसमें उनके हावभाव मधुबाला की झलक दिखाते हैं साड़ी हो या सूट, मधुबाला की तरह हेयरस्टाइल बनाकर प्रियंका उनके अंदाज को जीवंत कर देती हैं. उनकी रील्स देखकर प्रशंसक उन्हें “मधुबाला रिटर्न” कहकर पुकारते हैं.
क्या टीवी पर भी काम कर चुकी है?
प्रियंका कंडवाल ने अपनी खूबसूरती और प्रतिभा के दम पर टीवी इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है. वह ‘पवित्र रिश्ता', ‘जाना न दिल से दूर' जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा, ‘मरियम खान- लाइव रिपोर्टिंग' में उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई है. साउथ की कुछ फिल्मों में भी वह अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी हैं.
कौन थीं मधुबाला?
मधुबाला का जन्म 14 फरवरी 1933 को हुआ. उनका असली नाम मुमताज जहां बेगम था. 1942 में बाल कलाकार के रूप में करियर शुरू करने वाली मधुबाला ने महल (1949) से लोकप्रियता से हासिल की. उनकी मुस्कान, एक्टिंग और डांस ने दर्शकों को दीवाना बनाया. मुगल-ए-आजम में अनारकली का आज भी यादगार है. चलती का नाम गाड़ी और हावड़ा ब्रिज जैसी फिल्मों में उनकी हास्य और रोमांटिक भूमिकाएं खूब लोकप्रिय हुईं. 36 वर्ष की उम्र में 1969 में उनका निधन हो गया. लेकिन आज भी उनकी विरासत जिंदा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं