ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म 'सुपर 30 (Super 30)' जल्द ही रिलीज होने वाली है. हाल ही में ऋतिक रोशन ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने इस वीडियो में 'सुपर 30 (Super 30)' टीम के अनदेखे अंदाज से रू-ब-रू करवाया है. वीडियो में ऋतिक रोशन अपने 'सुपर 30' के छात्रों के साथ बिहार के मोस्ट फेमस भोजपुरी सॉन्ग 'लॉलीपॉप लागेलू (Lollypop Lagelu)' पर धमाल मचा रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है. सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन का ये वीडियो छाया हुआ है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने आमिर खान का किया सपोर्ट तो मिस्टर परफेक्शनिस्ट से यूं मिला जवाब
A very different side of super 30 class. I really enjoyed my young co actors who are from diverse backgrounds and most of them are facing the camera for the first time.
— Hrithik Roshan (@iHrithik) July 1, 2019
.
.#super30 #keepcreating #keepgrowing #wearetheworld #studentsforever pic.twitter.com/mgctcIULGD
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'सुपर 30 (Super 30)' क्लास की एक सबसे अलग साइड. मैंने अपने को-एक्टर्स के साथ जो बिलकुल अलग-अलग बैकग्राउंड से आते हैं, उनके साथ इंजॉय किया. इनमें से ज्यादातर लोगों ने पहले बार कैमरे का सामना किया है.' वायरल हो रहे इस वीडियो में ऋतिक रोशन अपने को-एक्टर्स के साथ गाने पर झूमते और मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं.
Kumkum Bhagya Written Update: प्राची की मम्मी से शादी कर सकता है अभी, जानें आज क्या होगा
'गॉड ऑफ डांस' कहे जाने वाले ऋतिक (Hrithik Roshan) ने अपने डांस के जरिए एक ऐसे दृश्य से रूबरू करवाया है, जहां सुपरस्टार अपने छात्रों के साथ कुछ शानदार डांस मूव्स साझा करते हुए नजर आ रहे है. वीडियो में सभी छात्र भी अपने शिक्षक पर प्यार बरसाते हुए नजर आ रहे हैं. ऋतिक रोशन अपनी अपकमिंग फिल्म 'सुपर 30' (Super 30) में मैथमेटिशियन आनंद कुमार का किरदार निभा रहे हैं. जो 30 छात्रों को आईआईटी-जेईई की प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयार करता है. फिल्म 12 जुलाई को रिलीज होगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं