विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2024

नवरात्रि का तीसरा दिन, यूट्यूब पर छाया 'लहरता माई के चुनरिया' गाना, लोग बोले- दिल को छू लिया 

शारदीय नवरात्रि के तीसरे दिन पर भोजपुरी गाना 'लहरता माई के चुनरिया' यूट्यूब पर छाया हुआ है. वहीं फैंस तारीफ करते हुए दिख रहे हैं.

नवरात्रि का तीसरा दिन, यूट्यूब पर छाया 'लहरता माई के चुनरिया' गाना, लोग बोले- दिल को छू लिया 
Navratri Day 3: नवरात्र के तीसरे दिन मां की भक्ति में नया भोजपुरी गाना यूट्यूब पर वायरल
नई दिल्ली:

Laharata Maai Ke Chunariya Song: शारदीय नवरात्रि का आज तीसरा दिन है. जगह जगह श्रद्धा भक्ति से माता जी की भव्य मूर्ति बड़े बड़े पंडालों में साज सज्जा के साथ स्थापित की गई है और भक्त गण सुबह शाम माता की आरती और पूजा अर्चना में लीन हैं. वहीं भक्ति गीत व देवीगीत भी सुने व बजाये जा रहे हैं, जिससे भक्ति भाव में सब लोग मगन हो रहे हैं. ऐसे में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक ने माता जी सेवा में तथा मां के भक्तों के लिए देवीगीत 'लहरता माई के चुनरिया' लेकर आई है, जो यू्ट्यूब पर छाया हुआ है. इस देवीगीत को सिंगर प्रीति राय ने भक्तिभाव में डूबकर गाया है, जो हर गानों की तरह इस गीत में भी अपनी सुरीली तान छेड़कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया है. वहीं इस देवीगीत के वीडियो में एक्ट्रेस उजाला यादव माता जी की भक्ति में डूबी नाचती, झूमती, गाती हुई नजर आ रही हैं. वह अपनी सहेलियों संग नाचते झूमते माता रानी का गुणगान कर रही हैं. इस गाने का ऑडियो और वीडियो काफी शानदार बनाया गया है. इस देवीगीत को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है.

इस देवी गीत के वीडियो में दिख रहा है कि विशाल हरे भरे ग्राउंड में शेर पर सवार माता जी की भव्य मूर्ति के सामने एक्ट्रेस उजाला यादव पचरा गा रही हैं. वह ग्रीन साड़ी पहने और लाल चुनरी ओढ़े खुशी से डांस करती दिख रही है और माता जी का बखान कर रही हैं. वह सखियों से माता रानी के बारे में बताते हुए कह रही हैं कि... 'रथवा खींचेला बघवा, भैरो जी बाड़े संघवा, जय जय गो जाता जयकरिया, ये हो, आ हे देवलोक से देव के दुलारी चलली, लहरता ललकी चुनरिया...'

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत देवी गीत 'लहरता माई के चुनरिया' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस गीत को सिंगर प्रीति राय ने भक्ति भाव में गाया है. इसके वीडियो में एक्ट्रेस उजाला यादव ने माता की भक्तिमय अदाकारी किया है. इस गाने को गीतकार मुकेश मिश्रा हैं, जबकि संगीतकार छोटू रावत ने मधुर संगीत दिया है. वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, कोरियोग्राफर एमके गुप्ता जॉय, एडिटर आलोक गुप्ता हैं. डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com