
L2 Empuraan Review In Hindi: सुपरस्टार सलमान खान की सिकंदर से पहले एल2 एम्पुरान 27 मार्च यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई हैं. मोहनलाल अभिनीत एल2: एम्पुरान (एल2ई) का निर्माण एंटनी पेरुंबवूर, लाइका प्रोडक्शंस और गोकुलम मूवीज़ द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है. फिल्म की कहानी मुरली गोपी ने लिखी है और इसका संगीत दीपक देव ने दिया है. फिल्म की सिनेमैटोग्राफी सुजीत वासुदेव ने की है और संपादन अखिलेश मोहन ने किया है. 2019 में रिलीज़ हुई इस फ्रैंचाइज़ की पहली फ़िल्म 'लूसिफ़ेर', जिसने अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन के निर्देशन में पहली फिल्म बनाई थी. वह महज आठ दिनों में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इसने 200 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई की, जिससे यह अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली मलयालम फ़िल्म बन गई. वहीं अब एल2: एम्पुरान रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग रिव्यू देते हुए नजर आ रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, #एम्पुरान - पानी पाली! बिना किसी चीज के स्टाइल. अन्य यूजर ने लिखा, ब्लॉकबस्टर.
#Empuraan - PANI PAALI!
— Christopher Kanagaraj (@Chrissuccess) March 27, 2025
Style with No Substance. 🙏
That Cameo & Tail End 😭🔥#EMPURAAN - BLOCKBUSTER🏆🔥#MOHANLAL #PRITHVRAJSUKUMARANpic.twitter.com/vlylRJaNEO
— Abin Babu 🦇 (@AbinBabu2255) March 27, 2025
अन्य यूजर ने लिखा, #एम्पुरान — अवसर चूक गया. #L2E की अपेक्षाओं और भारी प्रीसेल्स के कारण निर्माताओं द्वारा संतुष्ट न होना एक बड़ी निराशा थी. मुरली गोपी द्वारा पूरे क्लासी लूसिफ़र को एक टेम्पलेट रिवेंज ड्रामा में बदल देना पचा नहीं रहा है. पिछले वाले की तुलना में संगीत भी निराशाजनक था.
#Empuraan — Missed Opportunity 🦉
— Mollywood BoxOffice (@MollywoodBo1) March 27, 2025
With the expectations and humongous presales #L2E had makers failing to satisfy was a big letdown.
Can't digest Murali Gopi changed the whole classy Lucifer into a template revenge drama. Music department was also underwhelming when compared… pic.twitter.com/PZT83Ps1xw
एक्स यूजर ने लिखा, #L2E #Empuraan एक सीक्वल है जो विषय-वस्तु से ज़्यादा स्किल और तकनीकी पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करता है! फ़िल्म तकनीकी रूप से बेहतरीन है और सिनेमैटोग्राफी शानदार है. कहानी में संभावनाएं थीं और दूसरे भाग में कुछ ग्रुप सीन अच्छे लगे.
#L2E #Empuraan is a sequel that focuses on style and technicalities over substance!
— Venky Reviews (@venkyreviews) March 27, 2025
The film is technically top notch and the cinematography is superb. The storyline had potential and few mass sequences work well in the second half.
However, the drama and core emotion that…
फिल्म की बात करें तो मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एल2: एम्पुरान' है, जिसमें एक्टिंग करने के साथ-साथ पृथ्वीराज इसका निर्देशन भी कर रहे हैं. जबकि लुसिफर के बाद मोहनलाल इसमें एक बार फिर दमदार अवतार में नजर आएंगे. एडवांस बुकिंग में ही ये फिल्म दुनियाभर में 50 करोड़ रुपये कमाई हासिल कर ली है. वहीं फिल्म का बजट 180 करोड़ का है. इसके चलते देखना होगा कि फिल्म पहले वीकेंड पर कितना कमाती है. क्योंकि वीकेंड पर यानी 30 मार्च को सिनेमाघरों में सलमान खान की सिकंदर भी रिलीज होगी, जिसके धमाकेदार ओपनिंग करने की चर्चा जोरों पर है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं