विज्ञापन

साउथ की ये फिल्म रिलीज से पहले ही हो गई ब्लॉकबस्टर! एडवांस बुकिंग में कमा लिए 60 करोड़ से ज्यादा, क्या सिकंदर तोड़ेगी रिकॉर्ड

L2: Empuraan Box Office Collection: सलमान खान की सिकंदर और सनी देओल की जाच के शोर में साउथ की फिल्म एल 2 एम्पुरान ने पहले वीकेंड 50 करोड़ पार की कमाई हासिल कर ली है.

साउथ की ये फिल्म रिलीज से पहले ही हो गई ब्लॉकबस्टर! एडवांस बुकिंग में कमा लिए 60 करोड़ से ज्यादा, क्या सिकंदर तोड़ेगी रिकॉर्ड
L2: Empuraan Advance Booking: एल2 एम्पुरान ने एडवांस बुकिंग में कमा लिए 60 करोड़
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की मचअवेटेड फिल्म सिकंदर, जिसमें सलमान खान, रश्मिका मंदाना और सत्यराज लीड रोल में हैं. वह 30 मार्च को रिलीज होने को तैयार है. हालांकि अभी तक फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू नहीं हुई है. लेकिन भाईजान की फिल्म से ज्यादा साउथ की फिल्म की दहाड़ सुनाई दे रही है, जिसने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में 60 करोड़ पार की कमाई हासिल कर ली है. वहीं यह फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट होने की तरफ बढ़ती हुई नजर आ रही है. मूवी का नाम है एल2 एम्पुरान, जिसमें मोहनलाल और पृथ्वीराज नजर आ रहे हैं. 

एल2 एम्पुरान की टीम ने प्री सेल्स के आंकड़े शेयर किए हैं, जिसमें एक वीडियो में मेकर्स ने कहा, “#L2E #Empuraan की एडवांस बिक्री से दुनियाभर में 60+ करोड़ की कमाई. 27 मार्च से सिनेमाघरों में.”

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि सिकंदर और जाट के अलावा साउथ की एल 2 एम्पुरान मचअवेटेड फिल्मों में से एक है. पृथ्वीराज सुकुमारन द्वारा निर्देशित और अभिनीत इस फिल्म ने पहले ही अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2, विजय की लियो को एडवांस बुकिंग के मामले में पीछे छोड़ दिया है. 

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने 645K टिकट 24 घंटे में बेचे हैं. इसमें मलयालम में 488,781 टिकट, 14,497 तेलुगू में, 4,205 तमिल में और 302 कन्नड़ में बिके हैं. जबकि हिंदी में अभी आंकड़ों का आना बाकी है. बावजूद इसके एम्पुरान की एडवांस बुकिंग बता रही है कि यह ब्लॉकबस्टर साबित होगी. जबकि सलमान खान की सिकंदर और सनी देओल की जाट के सामने एल2 एम्पुरान कैसा परफॉर्म करती है. यह देखना दिलचस्प होगा.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: