विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2017

सोहा अली खान के 39वें जन्मदिन पर पति कुणाल खेमू ने शेयर की यह रोमांटिक फोटो

कुणाल ने ट्वीट किया, "मेरी सबसे अच्छी दोस्त-प्यारी पत्नी-सुपर कूल मम्मी सोहा अली खान को जन्मदिन की शुभकामनाएं."

सोहा अली खान के 39वें जन्मदिन पर पति कुणाल खेमू ने शेयर की यह रोमांटिक फोटो
जनवरी 2015 में शादी के बंधन में बंधे सोहा और कुणाल.
नई दिल्ली: सोहा अली खान और कुणाल खेमू अपनी लाइफ का सबसे बेहतरीन पल एन्जॉय कर रहे हैं. 29 सितंबर को राम नवमी के मौके पर उनके घर बेटी इनाया का जन्म हुआ, जिसे हाल ही जोड़ी ने मीडिया से मुंबई के ब्रीच केंडी हॉस्पिटल के बाहर रूबरू कराया. बेटी की परवरिश में बिजी सोहा अली खान बुधवार को अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. कुणाल ने सोशल मीडिया पर बर्थडे गर्ल सोहा के साथ एक बेहद क्यूट और रोमांटिक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे सोहा के गालों पर किस करते दिख रहे हैं. तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'सबसे अच्छी दोस्त, प्रिय पत्नी और सुपर कूल मॉम को जन्मदिन मुबारक.'

पढ़ें: सोहा और कुणाल के साथ घर आईं उनकी बेटी इनाया​
 
 

Happy Birthday my best friend/darling wife/super cool mommy. @sakpataudi #birthdaygirl

A post shared by Kunal Kemmu (@khemster2) on

सोहा ने ट्वीट कर उन्हें जन्मदिन की बधाई देने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया. सोहा ने तस्वीर के साथ लिखा, "आपकी शुभकामनाओं और प्यार के लिए धन्यवाद. जिंदगी अच्छी है." सोहा ने कुणाल के साथ एक अन्य तस्वीर भी साझा की है, जिसमें कपल सोहा के बेबी बंप के साथ पोज देता दिख रहा है.पढ़ें: सोहा अली खान बनीं मां, कुणाल खेमू ने कहा 'शुभ दिन' आई बेटी...

'रंग दे बसंती', 'साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स', 'दिल मांगे मोर' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी सोहा ने 25 जनवरी, 2015 को अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड और एक्टर कुणाल खेमू के साथ शादी की थी. इनकी मुलाकात साल 2009 में फिल्म 'ढूंढते रह जाओगे' के सेट पर हुई थी. तील साल डेट और फिर लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद, इन्होंने जनवरी 2015 में शादी की. बता दें कि कुणाल खेमू जल्‍द ही फिल्‍म 'गोलमाल अगेन' में नजर आने वाले हैं.

VIDEO: 'जुड़वां 2' के लीड स्टार्स से खास बातचीत ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

(इनपुट: IANS)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com