विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2024

भांजे कृष्णा अभिषेक की वजह से कपिल शर्मा शो में नहीं जाएंगी गोविंदा की वाइफ सुनीता, एक्टर बोले- मामी को हमेशा...

एक्टर कृष्णा अभिषेक ने गोविंदा की वाइफ सुनीता आहूजा के कपिल शर्मा शो में जाने को लेकर दिए बयान पर रिएक्शन दिया है.

भांजे कृष्णा अभिषेक की वजह से कपिल शर्मा शो में नहीं जाएंगी गोविंदा की वाइफ सुनीता, एक्टर बोले- मामी को हमेशा...
द ग्रेट इंडियन कपिल शो में ना जाने पर सुनीता आहूजा ने दिया रिएक्शन
नई दिल्ली:

यह बात हर कोई जानता है कि एक्टर कृष्णा अभिषेक और गोविंदा की वाइफ सुनीता आहूजा का रिश्ता काफी अच्छा नहीं है. दोनों अक्सर एक-दूसरे के खिलाफ द्वारा दिए बयानों से सुर्खियों में आ जाते हैं. इसी बीच सुनीता आहूजा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि वह भांजे कृष्णा अभिषेक और उनकी वाइफ कश्मीरा के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर नहीं करतीं. इसीलिए वह कपिल शर्मा शो में नहीं जाएंगी क्योंकि एक्टर उस शो का हिस्सा हैं. जबकि अब खुद कृष्णा का इस मामले पर रिएक्शन सामने आया है. 

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कृष्णा अभिषेक ने कहा, मैं उनसे बेहद प्यार करता हूं. मामी ने हमेशा मुझे अपने बच्चों की तरह प्यार किया है और मेरे लिए बहुत कुछ किया है. उनका मुझसे गुस्सा होने का पूरा हक है.  मैं जानता हूं कि वह गुस्से में सबकुछ कहती हैं. लेकिन यह कुछ नहीं है. मैं उनका माना लूंगा, वह मेरी मामी है. 

एक रिपोर्ट में सुनीता आहूजा ने अनिल के पॉडकास्ट में कपिल शर्मा शो का हिस्सा ना बनने का  गुस्सा जाहिर किया और कहा, सुनिये, मैं आपसे एक चीज कहना चाहती हूं. मैं झूठ नहीं बोलूंगी, कृष्णा-कश्मीरा से मेरा नहीं जमता है... तो शो करती मैं. अगर वो लोग नहीं होते''

गौरतलब है कि काफी समय से गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा से कृष्णा अभिषेक का रिश्ता खटास भरा रहा है. हालांकि भांजी आरती सिंह की शादी में चीची मामा अपने बेटे यशवर्धन आहूजा के साथ पहुंचे थे. वहीं उनकी भांजी को आशीर्वाद भी देते हुए नजर आते हैं. इस दौरान उनकी कृष्णा और कश्मीरा से भी मुलाकात होती है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com