बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) के मौके पर अपनी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म 'लुका चुप्पी (Luka Chuppi)' की सफलता का शुक्रिया अदा करने के लिए मुंबई के उपनगरीय इलाके में स्थित एक शिव मंदिर पहुंचीं. रिलीज के पहले दिन 8.01 करोड़ की दमदार ओपनिंग के साथ, 'लुका चुप्पी (Luka Chuppi)' कृति सेनन (Kriti Sanon) की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म साबित हुई है. ऐसे में, अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर, कृति ने सांताक्रूज स्थित शिव मंदिर का दौरा किया और दर्शकों से मिल रहे प्यार के लिए भगवान को धन्यवाद किया. 'लुका छुपी' तीन दिन में 32.13 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है.
Total Dhamaal Box Office Collection Day 10: अजय देवगन की 'टोटल धमाल' का हल्ला बोल, कमाए इतने करोड़
कपिल शर्मा ने अर्चना पूरन सिंह को मारा ताना, बोले- हमारे नवजोत सिंह सिद्धू को खा गईं- देखें Video
कृति सेनन (Kriti Sanon) 'लुका छुपी (Luka Chuppi)' में अपने खुले विचार और अनोखे किरदार रश्मि के लिए प्रशंसा की पात्र बनी हुई हैं. इससे पहले, दर्शकों की प्रतिक्रियाओं को देखने के लिए अभिनेत्री ने सिनेमाघर का दौरा किया था और फैन्स को सरप्राइज देते हुए कृति सेनन (Kriti Sanon) खुद सिनेमाघरों में टिकट की बिक्री करते हुए भी नजर आई थीं.
विराट कोहली जब खेलेंगे क्रिकेट वर्ल्ड कप, अनुष्का शर्मा यूं करेंगी उन्हें चीयर अप
कंगना रनौत ने रणबीर कपूर को लगाई फटकार, बोलीं- आप इस तरह कैसे बात कर सकते हैं...
'लुका छुपी (Luka Chuppi)' के साथ साल की शुरुआत करते हुए, कृति सेनन (Kriti Sanon) इस साल रिलीज होने वाली विभिन्न शैली की फिल्मों में अपने विविध किरदारों के साथ फैन्स का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं जबकि 'लुका छुपी (Luka Chuppi)' पहले से ही प्रशंसा प्राप्त कर रही है, कृति सेनन अब 'अर्जुन पटियाला', 'हाउसफुल 4' और पानीपत में नजर आएंगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं