अपने हर किरदार को पर्दे पर बखूबी उतारने वालीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) के लाखों चाहने वाले हैं. हाल में बेस्ट एक्ट्रेस का आइफा अवार्ड अपने नाम करने वालीं कृति ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. एक्टिंग के साथ ही ग्लैमर के मामले में भी कृति किसी से कम नहीं हैं. सोशल मीडिया पर उनकी खूबसूरत तस्वीरें खूब पसंद की जाती हैं. हाल में उनका एक वीडियो सामने आया जो अब वायरल हो रहा है. गोल्डन साड़ी में बला की हसीन दिख रही कृति सेनन की नजाकत भरी अदाएं फैंस को दीवाना बना रही हैं.
कृति सेनन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें गोल्डन कलर की साड़ी में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. वीडियो में कृति को सीक्वेंस वाली बेहद खूबसूरत गोल्डन साड़ी पहने देखा जा सकता है. उन्होंने अपनी साड़ी को बहुत ग्रेसफुली कैरी किया है. साड़ी लुक को कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने मेकअप भी डस्की सा ही रखा है. खुले बालों में उंगलियां फेरती हुई नजाकत भरी अदाएं दिखाती कृति को देख फैंस दीवाने हुए जा रहे हैं.
वीडियो पर कमेंट करते हुए लोग कमाल के कमेंट्स कर उनकी तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'शहजादी'. वहीं दूसरे फैन ने उन्हें 'मिस परफेक्शनिस्ट' बताया. एक फैन ने 'परम सुंदरी' लिख कर कृति की तारीफ की. बता दें कि हाल ही में कृति को अपनी फिल्म मिमी के लिए आइफा का बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड मिला है. फिल्म में कृति ने एक सरोगेट मदर का रोल निभाया है. वहीं हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म हीरोपंती 2 भी काफी चर्चा में रही.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं