बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने 'कजरा रे' (Kajra Re) सॉन्ग पर अपने डांस से सबका खूब दिल जीता था. उनके जैसा डांस कोई ट्राइ करने की कोशिश करता है. हाल ही में इस गाने पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) ने भी डांस किया है और इसका वीडियो एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी शेयर किया है. वीडियो में एक्ट्रेस के एक्सप्रेशन और उनकी अदाएं देखने लायक है. कृति सेनन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, साथ ही लोग उनके डांस की जमकर तारीफें भी कर रहे हैं.
कृति सेनन (Kriti Sanon) अपने वीडियो में 'कजरा रे' (Kajra Re) सॉन्ग की शुरुआती लाइनों पर एक्सप्रेशन देती नजर आ रही हैं. जमीन पर बैठकर इस स्टेप को उन्होंने बखूबी किया है. वीडियो में एक्ट्रेस ग्रीन कुर्ता और व्हाइट प्लाजो पहने नजर आ रही हैं. उनके इस वीडियो पर किसी ने ग्रेट कहते हुए तो किसी हार्ट इमोजी के जरिए अपना रिएक्शन दिया. बता दें कि यह गाना बंटी और बब्ली फिल्म का है, जिसमें ऐश्वर्या राय के साथ-साथ बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और एक्टर अभिषेक बच्चन ने डांस किया था. गाने पर तीनों ने मिलकर ऐसा धमाल मचाया था कि आज भी वह गाना लोगों के जेहन में बखूबी मौजूद है.
वहीं, कृति सेनन (Kriti Sanon) की बात करें तो आखिरी बार फिल्म 'हाउसफुल 4' और 'पानीपत' में नजर आई थीं. एक्ट्रेस 'हाउसफुल 4' में जहां अक्षय कुमार के साथ अहम भूमिका निभाती दिखाई दी थीं तो वहीं 'पानीपत' में वह अर्जुन कपूर के साथ लीड रोल में नजर आई थीं. इससे इतर हाल ही एक्ट्रेस की एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें वह बेबी बंप के साथ नजर आ रही थीं. कृति की यह फोटो उनकी अपकमिंग फिल्म 'मिमी' की शूटिंग के दौरान की थी. 'मिमी' के लिए एक्ट्रेस ने करीब 15 किलोग्राम वजन बढ़ाया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं