विद्युत जामवाल और नोरा फतेही की फिल्म क्रैक हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई है. फिल्म अपना बजट भी पूरा नहीं कर पाई है. फिल्म में जबरदस्त एक्शन है लेकिन इसकी कहानी लोगों को इंप्रेस करने में कामयाब साबित नहीं हो पाई है जिसकी वजह से बॉक्स ऑफिस से हट ही गई है. पर क्या आपको पता है 2024 से पहले 2021 में भी क्रैक आई थी और खास बात ये है कि 2021 में आई क्रैक बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.
बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार बिजनेस
ये क्रैक बॉलीवुड नहीं बल्कि साउथ मूवीज थी.इस तेलुगू फिल्म में रवि तेजा, श्रुति हासन, वरालक्ष्मी सरतकुमार, समूर्तिनाकणि लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म को गोपीचंद्र मालीनेनी ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म को क्रिटिक और ऑडियन्स दोनों के ही पॉजिटिव रिव्यू मिले थे. रवि तेजा की क्रैक ब्लॉकबस्टर थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 70 करोड़ का कलेक्शन किया था. जिसके बाद ये रवि तेजा के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इस फिल्म का म्यूजिक भी बहुत शानदार था.
इतना रहा फिल्म 'क्रैक' का बिजनेस
वहीं विद्युत जामवाल की क्रैक की बात करें तो इस फिल्म ने इंडिया ने 9 दिनों में सिर्फ 12.81 करोड़ का बिजनेस किया था. फिल्म ने ओपनिंग डे पर अच्छा बिजनेस किया था लेकिन उसके बाद से इसका कलेक्शन गिरता चला गया. वर्ल्डवाइड ये फिल्म मुश्किल से 20 करोड़ का कलेक्शन कर पाई है. कहानी कमजोर होने की वजह से लोगों ने इसे पसंद नहीं किया है. बस गानों की वजह से ही लोगों ने इस फिल्म को देखा है. क्रैक के साथ यामी गौतम की आर्टिकल 370 रिलीज हुई थी. जो बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है. आर्टिकल 370 की वजह से भी क्रैक का हाल बुरा हुआ है. लोग क्रैक की जगह आर्टिकल 370 देखना पसंद कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं