विज्ञापन

'कोटा फैक्ट्री 3' का ट्रेलर हुआ रिलीज, नए एडवेंचर के लिए तैयार दिखे जीतू भैया

'पंचायत 3' के बाद जितेंद्र कुमार की नेटफ्लिक्स पर 'कोटा फैक्ट्री' का तीसरा सीजन आने वाला है, जिसका ट्रेलर ट्रैंड कर रहा है.

'कोटा फैक्ट्री 3' का ट्रेलर हुआ रिलीज, नए एडवेंचर के लिए तैयार दिखे जीतू भैया
नेटफ्लिक्स की कोटा फैक्टरी सीजन 3 का ट्रेलर हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'पंचायत 3' के बाद अब जितेंद्र कुमार नेटफ्लिक्स की 'कोटा फैक्ट्री' के तीसरे सीजन के साथ तैयार हैं. 20 मार्च को रिलीज होने जा रही इस मोस्ट पॉपुलर सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो आईआईटी जाने की तैयारी कर रहे छात्रों पर आधारित है. ट्रेलर की शुरुआत होती है, जितेंद्र कुमार के किरदार जीतू भैया से, जो पॉडकास्ट में बात कर रहे हैं कि हमें रिजल्ट के साथ-साथ आईआईटी उम्मीदवारों की तैयारी को भी सेलिब्रेट करना चाहिए. जबकि एक्ट्रेस तिलोत्तमा शोम टीचर के रोल में है, जो छात्रों के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में बताती हैं.

ट्रेलर के ​​जीतू भैया से पूछा जाता है, कि उनके छात्र उन्हें जीतू सर के बजाय जीतू भैया क्यों कहते हैं? इसके जवाब में वह बताते है, ''कोटा में बच्चों के लिए सब कुछ होता है, पर ये लोग सिर्फ जेईई उम्मीदवार नहीं हैं. हम लोग भूल जाते हैं ये लोग 15-16 साल के बच्चे हैं. उनमें दुनिया भर की इनसिक्योरिटी है. अगर टीचर डांट दे तो डिमोटिवेट हो जाते हैं. दोस्त ने कुछ कह दिया तो वो इनको बुरा लग जाता है. ये बच्चे हर चीज सीरियसली लेते हैं, इनकी जिम्मेदारी लेना बहुत बड़ी चीज है, जिसे जीतू सर हैंडल नहीं कर पाएंगे. छात्रों को बेहतर परफॉर्म करने और उनकी उम्मीदों को बनाए रखने के लिए "जीतू सर" की नहीं बल्कि "जीतू भैया" की जरूरत है.''

ट्रेलर में मयूर मोरे का किरदार वैभव लाख कोशिशों के बाद भी सीट हासिल करने में नाकाम रहता है और उसे फिर से पूरी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. इससे उसकी दोस्ती पर भी असर पड़ता है. आखिर में जीतू भैया इस बात पर जोर देते हैं कि उनके लिए हर छात्र मायने रखता है, चाहे वे आईआईटी में रैंक हासिल करे या नहीं. उन्होंने कहा कि उन्होंने इसी फिलॉसफी पर अपने संस्थान को खोला है और इसी के मुताबिक चलाऊंगा भी. 

बता दें, शो का पहला सीजन 2019 में आया था और और दूसरा 2021 में. जबकि तीसरा 20 जून, 2024 से नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है, जिसमें  मयूर मोरे, रंजन राज, आलम खान और रेवती पिल्लई भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Maroon Color Sadiya Bhojpuri Song: मरून कलर सड़िया यूट्यूब पर 19.50 करोड़ के पार, निरहुआ और आम्रपाली दुबे की केमेस्ट्री ने जीता दिल
'कोटा फैक्ट्री 3' का ट्रेलर हुआ रिलीज, नए एडवेंचर के लिए तैयार दिखे जीतू भैया
प्रियांशु चटर्जी की लेटेस्ट फोटो देख फैंस के उड़ गए तोते, बदला ऐसा लुक पहचानना हुआ मुश्किल, बोले- ऐसा नहीं हो सकता
Next Article
प्रियांशु चटर्जी की लेटेस्ट फोटो देख फैंस के उड़ गए तोते, बदला ऐसा लुक पहचानना हुआ मुश्किल, बोले- ऐसा नहीं हो सकता
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com