करण जौहर (Karan Johar) ने मंगलवार को कॉफ़ी विद करण 7 (Koffee With Karan 7) के सीज़न प्रीमियर एपिसोड के लिए एक नया ट्रेलर शेयर किया है. इस एपिसोड में रणवीर सिंह ( Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) नजर आएंगे, जो करण की आगामी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में दिखाई देने वाले हैं. इससे पहले दोनों जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय में एक-दूसरे के साथ नजर आए थे. एपिसोड में दिखाए जाने वाली खास बातों की झलकियां ट्रेलर में दिख रही हैं. अपने गेस्ट से जानकारी लेने के लिए करण सवाल पुछते नजर आ रहे हैं.
एक मिनट के ट्रेलर में शुरुआत करण और आलिया से होती है. कालिया को करण ने ही बॉलीवुड में लॉन्च किया था. आलिया ने जवाब दिया, "सुहागरात जैसी कोई बात नहीं है, आप शादी की रस्म निभाते थक जाते हैं." बाद में ट्रेलर में आलिया ने शो में अपनी पहली उपस्थिति के बारे में बात की जब सामान्य ज्ञान के सवालों के जवाब देने में विफल रही थीं. जब उन्होंने करण के सवाल को गलत समझा तो रणवीर ने उन्हें 'जीनियस ऑफ द ईयर' कहा. रणवीर ने उन दोनों को 'गर्ल फ्रेंड' कहा.
कॉफ़ी विद करण सीजन 7 में हाल ही में अनिल कपूर और वरुण धवन नजर आए थे. वहीं अनन्या पांडे अपने लीगर के को- एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ दिखाई देंगी. वहीं अक्षय कुमार, सामंथा रूथ प्रभु, सारा अली खान, जान्हवी कपूर और कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर भी शो में नजर आएंगे. कॉफ़ी विद करण का नया सीज़न 7 जुलाई को डिज़्नी+ हॉटस्टार पर शुरू होगा.
ये भी देखें
क्या कॉफी विद करण में नजर आएंगे तीनों खान? करण जौहर ने खुद बताया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं