विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2023

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 1: आ गया भाईजान की फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन, कमाए इतने करोड़

सलमान खान ने फिल्म किसी का भाई किसी की जान से अपने फैंस को ईद की सौगात दी है. शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म की चर्चा लंबे समय से बनी हुई थी. सलमान खान की इस फिल्म को दर्शकों को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है.

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 1: आ गया भाईजान की फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन, कमाए इतने करोड़
जानें किसी का भाई किसी की जान का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
नई दिल्ली:

सलमान खान ने फिल्म किसी का भाई किसी की जान से अपने फैंस को ईद की सौगात दी है. शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म की चर्चा लंबे समय से बनी हुई थी. सलमान खान की इस फिल्म को दर्शकों को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. फिल्म किसी का भाई किसी की जान में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े, भूमिका चावला, राघव जुयाल, जगपति बाबू, शहनाज गिल, पलक तिवारी, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, और विनाली भटनागर मुख्य भूमिका में हैं. अब सलमान खान की इस फिल्म के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आ गया है.

sacnilk के मुताबिक फिल्म किसी का भाई किसी की जान ने अपने पहले दिन 12 करोड़ रुपये कमाए हैं. हालांकि यह अभी अनुमानित आंकड़े हैं, क्योंकि नाइट शो के बाद आंकड़ों में बदलाव होने की संभावना है. गौरतलब है कि फिल्म किसी का भाई किसी की जान को दुनियाभर में 5700 से ज्यादा स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज किया जा रहा है. ऐसे में कई ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि भाईजान की फिल्म अपने पहले दिन 15 से 18 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. 

कुछ ट्रेड एनालिस्ट्स ने कहा है कि सलमान खान की फैन फॉलोइंग के हिसाब से उनकी फिल्म का पहले दिन का यह कलेक्शन कम हो सकता है, लेकिन ईद यानी शनिवार और रविवार को फिल्म किसी का भाई किसी की जान का कलेक्शन अपने अपने पहले दिन की तुलना में अच्छा होगा. बीते दिनों फिल्म किसी का भाई किसी की जान का ट्रेलर रिलीज हुआ था. जिसे सलमान खान के फैंस ने खूब पसंद किया था. 

पामेला चोपड़ा के निधन के बाद अमिताभ बच्चन, अभिषेक-ऐश्वर्या आदित्य चोपड़ा के घर पहुंचे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com