विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2017

फिर बाबा के चंगुल में फंसे कीकू शारदा, राम रहीम के चक्कर में पहले भी जा चुके जेल

कीकू शारदा के साथ बाबा लोगों का नाम ऐसा जुड़ा है कि पीछे छोड़ने का नाम ही नहीं ले रहा है.

फिर बाबा के चंगुल में फंसे कीकू शारदा, राम रहीम के चक्कर में पहले भी जा चुके जेल
2016 द एंड के सीन में कीकू शारदा
  • राम रहीम के साथ विवाद की वजह से जेल गए थे कीकू
  • 2016 द एंड में आएंगे नजर
  • 6 अक्टूबर को रिलीज हो रही है फिल्म
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: कीकू शारदा के साथ बाबा लोगों का नाम ऐसा जुड़ा है कि पीछे छोड़ने का नाम ही नहीं ले रहा है. पहले असल जिंदगी में उनके एक कमेंट की वजह से राम रहीम के साथ उनका विवाद पैदा हो गया था. अब एक बाबा उनके पिता बन गए हैं. अरे, गलत अर्थ मत निकालिए. कीकू शारदा अपनी अगली फिल्म ‘2016 द एंड’ में बाबा के बेटे का किरदार निभा रहे हैं. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें राम रहीम के खिलाफ टिप्पणी करने को लेकर गिरफ्तार कर लिया गया था. 

यह भी पढ़ें : जानिए राम रहीम के बिग बॉस में क्‍या होता था?

Video: पुलिसकर्मी जब मुझे हरियाणा ले गए तो वहां डरावना माहौल था: कीकू शारदा



फिल्म के डायरेक्टर जयदीप कुमार चोपड़ा ने इस घटना को याद करते हुए बताया, “हम लोग पुलिस स्टेशन में शूटिंग कर रहे थे और कीकू ने कहा था कि जेल में एक रात बिताना कितना खौफनाक हो सकता है. अगले ही दिन राम रहीम पर मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. कई बार हमारी आशंका भी सच हो सकती है.” डायरेक्टर एक मजेदार वाकया साझा करते हैं, “हम लोग कीकू के साथ पेट्रोल पंप पर शूटिंग कर रहे थे और पता चला कि उस पेट्रोल पंप का नाम राम रहीम के नाम पर था. अब राम रहीम गिरफ्तार हो चुका है तो हमारी फिल्म रिलीज हो रही है.”

यह भी पढ़ें : Box Office Collection Day 3: दर्शकों को भा गए 'न्यूटन', जानें तीन दिन की कमाई

‘2016 द एंड’ में कीकू शारदा के अलावा दिव्येंदु शर्मा, हर्षत चोपड़ा, राहुल रॉय और नरेंद्र झा नजर आएंगे. फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com