
ओटीटी पर सस्पेंस और थ्रिल वाली मूवीज या वेब सीरीज देख देखकर अगर आप बोर हो चुके हैं. या, ऐसी स्टोरीज अब आपको रिपिटेटिव लगती हैं. जिसके बाद आपको लगने लगा है कि अब सस्पेंस से भरपूर मूवीज में आप को चौंकाने की ताकत नहीं है तो एक कोरियन मूवी आप को जरूर देखनी चाहिए. इस फिल्म की कहानी ऐसी है जिसे देखकर आप ऐसा महसूस करेंगे कि आप एक जबरदस्त थ्रिल राइड पर निकले हैं. ये मूवी आपको जियो हॉटस्टार पर देखने को मिल सकती है. चलिए आपको बताते हैं क्या है इस मूवी का नाम.
ये है वो मूवी
इस कोरियन मूवी का नाम है ओल्ड बॉय. जो साल 2003 में रिलीज हुई थी. थ्रिल और ट्विस्ट से भरपूर इस मूवी की कहानी डे सू नाम के शख्स के इर्द गिर्द घूमती है. जिसे अचानक कोई अनजान शख्स एक कमरे में बंद कर देता है. बिना खिड़की या रोशनदान वाले इस कमरे में वो पूरे 15 साल तक बंद रहता है. उस कमरे से बाहर निकलने के बाद वो उस अनजान शख्स को ढूंढना शुरू करता है. इस दौरान उसकी मुलाकात मिडो नाम की महिला से होती है. दोनों नजदीक आने लगते हैं. लेकिन सच्चाई दिल तोड़ने वाली होती है. असल में वो लड़की डे सू की बेटी निकलती है. असल में ली वू जिन नाम का शख्श डे सू से अपनी बहन की आत्महत्या का बदला लेता है.
मिले अवॉर्ड्स ही अवॉर्डस
इस फिल्म को दर्शकों ने जितना पसंद किया क्रिटिक्स ने भी उसकी उतनी ही तारीफ की. फिल्म ने 2004 के कान्स फिल्म समारोह में ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड जीता. फिल्म अलग अलग कैटेगरी और फेस्टिवल्स में करीब 43 अवॉर्ड जीत चुकी है. एंपायर की टॉप 100 मूवीज ऑफ ऑल टाइम की लिस्ट में ये फिल्म 64वें नंबर पर है. क्लासिक ऑफ मॉर्डन साउथ कोरियन सिनेमा की लिस्ट में द गार्डियन ने इस फिल्म को तीसरे नंबर पर रखा है. फिल्म का एक अनऑथराइज्ड हिंदी रीमेक और एक ऑफिशियल अमेरिकन एडॉप्टेशन भी बन चुका है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं