विज्ञापन

खेसारी लाल यादव का हार्डकोर एक्शन देखने के लिए हो जाइए तैयार, भोजपुरी फिल्म 'डंस' के ट्रेलर के आगे देवा भी लगेगा फीका!

Bhojpuri Movie Duns Trailer: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव 7 फरवरी को बड़े पर्दे पर हार्डकोर एक्शन देते हुए दिखने वाले हैं, जिसकी झलक उनकी अपकमिंग फिल्म डंस के ट्रेलर में दिखी है. 

खेसारी लाल यादव का हार्डकोर एक्शन देखने के लिए हो जाइए तैयार, भोजपुरी फिल्म 'डंस' के ट्रेलर के आगे देवा भी लगेगा फीका!
Khesari Lal Yadav Duns Trailer: खेसारी लाल यादव की डंस का आया ट्रेलर
नई दिल्ली:

Duns Trailer: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की अपकमिंग फिल्म 'डंस' का ट्रेलर निर्माताओं ने शनिवार को जारी कर दिया. ट्रेलर में खेसारी लाल जबरदस्त एक्शन करते नजर आए. भोजपुरी फिल्म 'डंस' के 2 मिनट 16 सेकंड के ट्रेलर की शुरुआत छोटे बच्चे के साथ होती है. वह अपनी मां से कहता है कि माई तुमने मुझसे आज तक कुछ नहीं मांगा. बच्चे की मां कहती है समय आएगा तब मांग लूंगी. इस सीन के बाद ट्रेलर में खेसारी लाल की जबरदस्त एक्शन के साथ एंट्री होती है. ट्रेलर में अभिनेता अपने एक्शन से दुश्मनों को मजा चखाते नजर आते हैं.

ट्रेलर में खेसारी कहते हैं “मैं एक बार जब शुरू हो जाता हूं, तब इंटरवल नहीं होता है.” फिल्म में खेसारी लाल सांपों से भी खेलते नजर आए. फिल्म 'डंस' को लेकर उत्साहित अभिनेता ने कहा, “इस फिल्म में दर्शकों को काफी कुछ नया देखने को मिलेगा. यह हार्डकोर एक्शन के साथ-साथ जबरदस्त म्यूजिकल लव स्टोरी भी है. हमारी कोशिश हमेशा रही कि अपने दर्शकों के लिए कुछ अलग लेकर आएं. इस फिल्म में दर्शकों को काफी कुछ नया दिखने वाला है.”

स्निप कॉर्पोरेशन के बैनर तले तैयार इस फिल्म का निर्माण सुधीर सिंह किया. सुधीर सिंह इससे पहले 'दूल्हा मिलल दिलदार' समेत कई अन्य सफल फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं. फिल्म का निर्देशन धीरज ठाकुर ने किया है. फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर कृष्ण बेदर्दी, आर्यन पॉटर, गीतकार प्यारे लाल कवि, कृष्ण बेदर्दी और शेखर मधुर, डीओपी श्रवण नतरंजन और कोरियोग्राफर राम देवन हैं.

‘डंस' में खेसारी लाल यादव के साथ शाहवर अली, देव सिंह, समर्थ चतुर्वेदी, पप्पू यादव, महेश आचार्य, विजया लक्ष्मी, श्रद्धा नवल, जे नीलम, प्रेम दुबे, जे पी सिंह, गौरी शंकर, माही खान, चाहत और आर्यन बाबू भी लीड रोल में हैं. फिल्म 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: