
Kesari Chapter 2 Social Media Review In Hindi: 13 अप्रैल 1919 में हुए जालियांवाला बाग हत्याकांड पर बनी अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे की अपकमिंग फिल्म केसरी चैप्टर 2 सिनेमाघरों में 18 मार्च को रिलीज हो गई है. हाल ही में कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए रिव्यू दिया. लेकिन अब सिनेमाघरों में केसरी 2 का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले दर्शकों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए रिव्यू दे दिया है. वहीं इंटरनेट यूजर्स ने अपना रिएक्शन दिया है. जहां कुछ फैंस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं लोग अक्षय कुमार की इस फिल्म को देखने की बात कहते दिख रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, हमारा खिलाड़ी वापस आ गया है. सुपरस्टार अक्षय कुमार ने #केसरीचैप्टर2 में सी. शंकरन नायर के रूप में दमदार एक्टिंग की है. क्रिटिक्स इसे उनका बेहतरीन काम बता रहे हैं. इस एंटरटेनिंग कोर्टरूम ड्रामा मास्टरपीस को देखना न भूलें.
Excellent public reviews of #KesariChapter2 from first day first show ❤️#AkshayKumar #KesariChapter2Review pic.twitter.com/FLOY0A6EWB
— 𝐀-𝐊 (@IAmitAk_) April 18, 2025
दूसरे यूजर ने लाइव ऑडियंस का रिव्यू शेयर किया, जिसमें लोग फिल्म को जबरदस्त बताते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ लोग अक्षय कुमार की एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं.
Our Khiladi Is Back 🔥
— Akshay Sena - The Kattar Fanclub (@akshaykisena) April 18, 2025
Superstar Akshay Kumar delivers a powerhouse performance as C. Sankaran Nair in #KesariChapter2. Critics are calling it his finest work - don't miss this gripping courtroom drama masterpiece 😍
In Cinemas Now! Watch Now 🔥 pic.twitter.com/HneMSyRNgG
"Zabardast film hai!"
— Kesari Chapter 2: The Untold Story (@kesari2) April 18, 2025
The positive Word of Mouth is spreading as the people appreciate #KesariChapter2 🙏#AudienceLovesKesari pic.twitter.com/LDd0vnfa7a
गौरतलब है कि ‘केसरी' का सीक्वल ‘केसरी चैप्टर 2' शंकरन नायर के बेटे रघु पलात और बहू पुष्पा पलात की पुस्तक ‘द केस दैट शुक द एम्पायर' पर आधारित है, जो सी. शंकरन नायर और 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है. फिल्म में अक्षय कुमार सर सी. शंकरन नायर की भूमिका में हैं, जो एक निडर वकील हैं, जिन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य से मुकाबला करने का साहस किया था. जो लोग नहीं जानते उन्हें
बता दें कि अक्षय कुमार ने हाल ही में साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'केसरी' के छह साल पूरे होने का जश्न मनाया था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर 'केसरी' की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिस पर लिखा था, "6 साल पहले... साहस की एक कहानी ने देश को झकझोर कर रख दिया था." अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा भी नजर आई थीं. जबकि करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग' का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया ने किया है. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अभिनेता आर. माधवन और अनन्या पांडे भी अहम भूमिकाओं में हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं