
Kedarnath Box Office Collection: 'केदारनाथ' के फर्स्ट डे कलेक्शन के आंकड़े उत्साहित करने वाले नहीं हैं
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आज रिलीज हुई है 'केदारनाथ'
सुशांत सिंह राजपूत हैं लीड रोल में
सारा अली खान की है डेब्यू फिल्म
2.0 Box Office Collection Day 8: रजनीकांत-अक्षय कुमार की 'Robot 2.0' ने उड़ाया गरदा, कमाए इतने करोड़#Kedarnath
— Atul Mohan (@atulmohanhere) December 7, 2018
2013 - A natural disaster
2018 - A man-made.
सारा अली खान (Sara Ali Khan Sushant) और सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की 'केदारनाथ (Kedarnath)' प्रेम कहानी है जिसे केदारनाथ त्रासदी की पृष्ठभूमि में रचा गया है. हालांकि फिल्म की कमजोर कहानी इसके लिए घातक साबित हो रही है, और फिल्म में नएपन का अभाव भी एक बड़ी वजह माना जा रहा है. फिल्म एक्सपर्ट मान रहे हैं कि 'केदारनाथ (Kedarnath)' का पहले दिन का कलेक्शन लगभग 2-3 करोड़ रु. के बीच रह सकता है. बताया जा रहा है कि 'केदारनाथ' 2000 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. फिल्म का बजट लगभग 35 करोड़ रु. बताया जाता है. अगर एक्सपर्ट्स का अनुमान सही होता है, तो फिल्म के लिए लागत निकालना भी मुश्किल हो जाएगा.
Kedarnath Review: सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की दमदार एक्टिंग लेकिन कमजोर निकली 'केदारनाथ'#OneWordReview…#Kedarnath: DULL.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 7, 2018
Rating
Unconvincing love story... Sketchy and unexciting screenwriting... Few moments [sequences depicting the floods] stand out... Emotions are superficial... Sara Ali Khan makes a terrific debut... Sushant is ordinary... #KedarnathReview pic.twitter.com/mP7LRD2nFm
'केदारनाथ (Kedarnath)' सारा अली खान की डेब्यू फिल्म है. सारा अली खान ने फिल्म में अच्छी एक्टिंग की है. लेकिन भटकी हुई कहानी और बेहद खराब ट्रीटमेंट ने फिल्म को पटरी से ही उतारकर रख दिया है. 'केदारनाथ' को अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया है. लेकिन 'केदारनाथ' को लेकर शुरू से ही विवाद रहे हैं, और एक समय तो फिल्म की शूटिंग ही रुक गई थी. लेकिन बहुत मुश्किल के साथ फिल्म पूरी हो सकी और अब फिल्म ने पूरी तरह निराश किया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं