
ऐसा लगता है कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के लिए आज का संडे काफी फ्री था. तभी दोनों साथ में सनसेट इंजॉय करते नजर आए. दरअसल कैटरीना ने अपने इस ब्यूटिफुल मोमेंट की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर स्टोरी की तरह पोस्ट की थीं. इनमें एक में तो बीच साइड व्यू दिख रहा है. एक तस्वीर में विक्की कौशल स्माइल करते दिख रहे हैं और एक तस्वीर में विक्की और कैटरीना दोनों साथ नजर आ रहे हैं. कैटरीना कैफ ने विक्की की अकेली फोटो शेयर करते हुए एक स्माइली के साथ "हाय" लिखा. इस फोटो में विक्की काली स्लीवलेस टी-शर्ट और मैचिंग टोपी में नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपनी बालकनी के व्यू की तस्वीर "घर" लिखा.
वैसे ये पहली बार नहीं है. कैटरीना अक्सर अपने नए घर की बालकनी से तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इस घर में वह दिसंबर 2021 में शादी के बाद से विक्की के साथ रहती हैं. बता दें कि विक्की और कैटरीना ने कभी भी अपने लिंकअप की अफवाहों पर कोई कमेंट नहीं किया था. फैन्स को सीधे शादी की खबर मिली. इनकी शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर में सिक्स सेंसेज फोर्ट बरवाड़ा में भारी सुरक्षा के बीच हुई थी.

कैटरीना की बालकनी की तस्वीर

विक्की के लिए जयाता प्यार

विक्की और कैटरीना
विक्की ने शेयर किए शादी के सीक्रेट
विक्की ने हाल ही में अपनी शादी की कुछ मजेदार बातें शेयर कीं. अपनी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' के प्रमोशन के दौरान फैन्स के साथ बातचीत में विक्की ने कहा, “हमारी शादी में साफ पता था कि लड़के वाले कौन हैं और लड़की वाले कौन हैं. एक पूरा पिंड पंजाब था दूसरा यूके रिटर्न था...तो यह बिल्कुल साफ दिख रहा था! बार में तो हर कोई था लेकिन खाने में पंजाब को कौन मात दे सकता है? और कुछ लोग बस (शिकायत करने) आते हैं.
विक्की और कैटरीना की आने वाली फिल्में
कैटरीना अब श्रीराम राघवन की फिल्म 'मेरी क्रिसमस' में विजय सेतुपति के साथ नजर आएंगी. यह 15 दिसंबर को थियेटर्स में रिलीज होगी. वह टाइगर-3 में सलमान खान के साथ भी नजर आएंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं