विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2024

कैटरीना कैफ ने रिजेक्ट कर दी थीं ये सात फिल्में, पांचवीं ने तो की है 300 करोड़ से ज्यादा कमाई

कैटरीना कैफ अपना 40वां बर्थडे मना रही हैं. इस मौके पर उनकी 7 फिल्में हैं, जिन्हें उन्होंने रिजेक्ट किया.

कैटरीना कैफ ने रिजेक्ट कर दी थीं ये सात फिल्में, पांचवीं ने तो की है 300 करोड़ से ज्यादा कमाई
बर्थडे गर्ल कटरीना कैफ ने रिजेक्ट की हैं ये 7 फिल्में
नई दिल्ली:

कैटरीना कैफ अपना 41वां बर्थडे मना रही हैं. वहीं इन दिनों वह प्रेग्नेंसी रुमर्स के चलते सुर्खियों में हैं. लेकिन फिल्मी करियर की बात करें तो वह उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी. इनमें नमस्ते लंदन से लेकर जिंदगी ना मिलेगी दोबारा और एक था टाइगर जैसी फिल्में हैं. 17 साल के करियर में उन्होंने कई फिल्में रिजेक्ट कीं. लेकिन क्या आपको पता है कि सात ऐसी फिल्में, जिन्हें रिजेक्ट ना करती तो कटरीना कैफ का रुतबा कुछ अलग ही था. इस लिस्ट में 300 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. 

1. चेन्नई एक्सप्रेस

पहली फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस है, जिसमें शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अहम किरदार में नजर आए थे. वहीं फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था. खबरों की मानें तो तमिल एक्सेंट के कारण उन्होंने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था क्योंकि उनके लिए वह मैनेज करना मुश्किल था. 

2. बर्फी

दूसरी फिल्म बर्फी है, जिसमें उनके एक्स बॉयफ्रेंड रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा और इलियाना डिक्रूज के साथ नजर आए थे. कैटरीना कैफ को इलियाना का रोल ऑफर किया गया था. लेकिन वह मूवी को करने में हिचक रही थीं. 

3. रामलीला

रामलीला, जिसमें रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी नजर आई थी और संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया था. लेकिन इस 100 करोड़ों की फिल्म को एक्ट्रेस ने रिजेक्ट कर दिया था. 

4.  ये जवानी है दीवानी

चौथी फिल्म ये जवानी है दीवानी है, जिसमें रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण नजर ए थे. अयान मुखर्जी द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म को काफी सोचने के बाद रिजेक्ट किया था. जबकि इसके चलते करण जौहर काफी निराश हुए थे. 

5. बाजीराव मस्तानी

पांचवी फिल्म दीपिका-रणवीर की बाजीराव मस्तानी है, जिसमें कैटरीना कैफ मस्तानी हो सकती थीं, अगर उन्होंने फिल्म को ठुकराया न होता. जी हां, सालों पहले संजय बाजीराव मस्तानी में भी सलमान खान-ऐश्वर्या राय का जादू फिर से जगाना चाहते थे, लेकिन उनके बीच हुए ब्रेकअप की वजह से यह सपना पूरा नहीं हो सका और सालों बाद जब भंसाली ने फिर से अपनी मस्तानी की तलाश शुरू की, तो उनकी पहली पसंद कैटरीना कैफ थीं. हालांकि उन्होंने इस पीरियड ड्रामा का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया क्योंकि वह किसी कम उम्र के अभिनेता के साथ रोमांस करने के लिए तैयार नहीं थीं. 

6. गुंडे 

छठी फिल्म गुंडे है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर नजर आए थे. लेकिन कैटरीना कैफ ने खान के साथ करने में बिजी होने के कारण फिल्म को करने से मना कर दिया. 

7. हाफ गर्लफ्रेंड

सातवीं फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड है, जिसमें श्रद्धा कपूर औऱ अर्जुन कपूर लीड रोल में थे. लेकिन इससे पहले कटरीना कैफ को फिल्म ऑफर हुई थी. लेकिन वह कॉलेज गर्ल का किरदार निभाने के लिए तैयार नहीं थी. इसीलिए उन्होंने रिजेक्ट कर दिया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com