बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी बाकी कलाकारों की तरह कोरोना वायरस के कारण इन दिनों घर में ही समय बिता रही हैं. लेकिन इस दौरान सोशल मीडिया पर कैटरीना कैफ के पुराने वीडियो जमकर धमाल मचा रहे हैं. कभी उनके डांस वीडियो तो कभी वर्कआउट वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का फिर से एक थ्रोबैक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो उनके जिम सेशन का है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif Gym Video) खुद को फिट रखने के लिए कितनी मेहनत करती हैं.
सुशांत सिंह राजपूत की तरह दिखने वाले शख्स ने मचाई धूम, खूब वायरल हो रहा Video
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के इस वीडियो को वुम्पला ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो अपनी जिम पार्टनर के साथ कंपीट कर रही हैं. कैटरीना कैफ के वर्कआउट वीडियो को हजारों व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो को देख फैन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. इससे पहले भी उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.
फिल्म इंडस्ट्री से फिर आई बुरी खबर, एक्टर सुशील गौड़ा का निधन
बता दें कि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन दिनों घर में ही समय बिता रही हैं. लेकिन वह घर पर रहकर भी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस से जुड़ी रहती हैं. वहीं, उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म सूर्यवंशी में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वह मशहूर एक्टर अक्षय कुमार के साथ मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी. यूं तो फिल्म मार्च में ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई. इसके अलावा ऐसा माना जा रहा है कि कैटरीना जल्द ही रणवीर सिंह के साथ भी किसी फिल्म में नजर आ सकती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं