
करीना कपूर की ट्रोलिंग पर बचाव में उतरी स्वरा भास्कर.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
करीना कपूर ने कठुआ रेप मामले में की न्याय की मां
करीना की ट्रॉलिंग पर बचाव में उतरी स्वरा भास्कर
'वीरे दी वेडिंग' में साथ नजर आएंगी करीना और स्वरा
Kathua Rape Case: हेमा मालिनी की मांग- दोषियों को तत्काल मिले मौत की सजा
स्वरा ने करीना की एक तस्वीर ट्वीट की है, जिसमें करीना एक प्लेकार्ड पकड़े हुए हैं, जिसमें वह आठ साल की बच्ची के लिए न्याय मांग रही है. इस पर एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्वीट कर कहा, "उन्हें (करीना) शर्म आनी चाहिए कि एक हिंदू होते हुए उन्होंने एक मुसलमान से शादी की, जिससे उनका एक बच्चा है जिसका नाम खूंखार इस्लामिक कट्टरवादी के नाम पर तैमूर रखा."
Kathua Rape Case: इन एक्ट्रेस का यूं फूटा गुस्सा, लिखा- मैं हिंदुस्तान हूं. मैं शर्मिंदा हूं...लानत है हम पर...
इस पर स्वरा ने जवाब देते हुए कहा, "आपको अपने होने पर शर्मिदा होना चाहिए. जिस ईश्वर ने तुम्हें एक मस्तिष्क दिया और तुमने उसे नफरत से भरने के लिए चुना और अपने मुंह को तुमने गंदगी निकालने के लिए चुना. आपने भारत और हिंदुओं को शर्मिंदा किया है."
कठुआ मामला: 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म पर बोले फरहान अख्तर, अगर यह आतंक नहीं तो आप...
स्वरा और करीना एक साथ फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में नजर आएंगी. रिया कपूर निर्मित इस फिल्म में सोनम कपूर और शिखा सुल्तानिया भी अहम किरदार में दिखेंगी. यह फिल्म एक जून को रिलीज होगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: IANS)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं