विज्ञापन
This Article is From May 01, 2025

पीएम मोदी के सामने बोलते हुए घबराए कार्तिक आर्यन, बोले- दिल की धड़कन बहुत तेज चल रही है

कार्तिक आर्यन WAVES 2025 में अपनी स्पीच के लिए जब माइक पर आए तो कुछ ऐसा कह दिया जो कि अब वायरल हो रहा है.

पीएम मोदी के सामने बोलते हुए घबराए कार्तिक आर्यन, बोले- दिल की धड़कन बहुत तेज चल रही है
कार्तिक आर्यन पीएम के सामने घबराए
Social Media
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने मुंबई में वेव्स 2025 शिखर सम्मेलन में एक नोट दिया. एक्टर पहले दिन के चीफ गेस्ट को थैंक्यू और वेलकम करने का एक वीडियो अब पिंकविला शेयर किया गया है, जिसमें कार्तिक ने कहा कि वह काफी स्ट्रेस में हैं और उनकी धड़कनें तेज हो रही हैं क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी उनके ठीक सामने बैठे थे. वीडियो में कार्तिक ओपनिंग स्पीच देते हुए दिखाई दिए. इस दौरान उन्होंने हिंदी में कहा, “मैं इस मौके पर यहां सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत करना चाहूंगा. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जी, माननीय उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी और अजीत पवार जी और वेव्स 2025 में आने वाले सभी अतिथियों को.”

'पहली बार मैं आपके सामने कुछ बोल रहा हूं'

इसके बाद उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री जी, मोदी जी, माफ करना मेरी धड़कन बहुत ज्यादा तेज चल रही है क्योंकि पहली बार मैं आपके सामने कुछ बोल रहा हूं. तो यहां का शिष्टाचार बनाए रखने की मैं पूरी कोशिश करूंगा. कुछ भी ऊंचा नीच हूं उसके लिए क्षमा चाहता हूं."

कई बॉलीवुड दिग्गज, प्रमुख उद्योग विशेषज्ञ और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी वर्ल्ड ऑडियो वीडियो एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स 2025) में जुटेंगे, जो 1 मई को जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में शुरू हुआ. चार दिन का कार्यक्रम केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया है. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. इस कार्यक्रम में आमिर खान, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, करण जौहर, आलिया भट्ट समेत तमाम सेलेब्स पहुंचे थे. इस मौके पीएम ने भी सभी को संबोधित किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com