विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2017

Ragini MMS Returns: हॉरर से ज्यादा इंटीमेट सीन्स से भरा है ट्रेलर, देखें VIDEO

'रागिनी एमएमएस रिटर्न्स' वेब सीरीज को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है और सुयश वडवाकर ने इसके डायरेक्शन का जिम्मा संभाला है.

Ragini MMS Returns: हॉरर से ज्यादा इंटीमेट सीन्स से भरा है ट्रेलर, देखें VIDEO
ट्रेलर के एक सीन में करिश्मा शर्मा.
नई दिल्ली: एकता कपूर की वेब सीरीज 'रागिनी एमएमएस रिटर्न्स' का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हो गया है. ट्रेलर की शुरुआती इस सीरीज की शुरुआती दो फिल्मों के सीन्स से होती है. इसके ठीक बाद एंट्री होती है एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा की, जो बिकिनी में अपनी बोल्ड अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं. लगभग 2 मिनट के इस ट्रेलर पर नजर डालें तो कहना गलत नहीं होगा कि इसमें नयेपन की कमी है.

यह भी पढ़ें: रागिनी MMS 2.2: लीक हुआ रिया सेन का इंटीमेट वीडियो, सोशल मीडिया पर VIRAL

कहानी एक कॉलेज की है, जिसमें एक बाद एक खून हो रहे हैं. वॉचमैन सबको चैताया है कि उन्हें कॉलेज का एक रूम नहीं खोलना था, जो सालों से बंद था. इसमें रागिनी का किरदार निभा रहीं करिश्मा शर्मा को लगातार एक भूतनी के होने का एहसास होता है. वह अपने दोस्तों के साथ इसका पता लगाने की कोशिश करती हैं यह वह क्या चाहती है. सारी घटनाएं एक एमएमएस सीडी के इर्द-गिर्द घूमती दिख रही है. ट्रेलर में हॉरर से कहीं ज्यादा सेक्स सीन्स की भरमार है.



ट्रेलर रिलीज होने से ठीक एक दिन पहले फिल्म के इंटरनेट सीन्स इंटरनेट पर लीक हुए थे. मंगलवार को तेजी से वायरल हुए एक वीडियो में रिया सेन एक्टर निशांत मलकानी के साथ इंटीमेट होती दिखी थी. वही, ट्रेलर में भी रिया का बोल्ड अवतार साफ देखा जा सकता है. 

यह भी पढ़ें : 'रागिनी MMS 2.2' में बोल्डनेस का तड़का लगाने वाली एक्ट्रेस जीती हैं इतनी ग्लैमरस लाइफ

इस वेब सीरीज में करिश्मा शर्मा रागिनी का किरदार निभा रही हैं जबकि रिया सेन सिमरन के रोल में हैं. यह कहानी दो लड़कियों और उनके साथ होने वाली घटनाओं पर आधारित है. 'रागिनी एमएमएस 2.2' वेब सीरीज को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है और सुयश वडवाकर ने इसके डायरेक्शन का जिम्मा संभाला है.

VIDEO: 'लखनऊ सेंट्रल' की टीम से खास बातचीत ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com