विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2020

करीम मोरानी का कोरोना टेस्ट दूसरी बार भी आया पॉजिटिव, दोनों बेटियां अस्पताल से हो चुकी हैं डिस्चार्ज

करीम मोरानी (Karim Morani) की दूसरी COVID-19 टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. करीम मोरानी (Karim Morani) को आठ अप्रैल को अस्पताल में भरती कराया गया था.

करीम मोरानी का कोरोना टेस्ट दूसरी बार भी आया पॉजिटिव, दोनों बेटियां अस्पताल से हो चुकी हैं डिस्चार्ज
करीम मोरानी (Karim Morani) की दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव
नई दिल्ली:

बॉलीवुड प्रोड्यूसर और शाहरुख खान के खास दोस्त करीम मोरानी (Karim Morani) की दूसरी COVID-19 टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. करीम मोरानी (Karim Morani) को आठ अप्रैल को अस्पताल में भरती कराया गया था. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, उनकी कोरोना वायरस की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. यही नहीं, उनकी दोनों बेटियों जोया मोरानी (Zoa Morani) और शजा मोरानी (Shaza Morani) की कोरोना रिपोर्टें भी पॉजिटिव आई थीं. इसके बाद ही इन तीनों को अस्पताल में भरती करवा दिया गया था. हालांकि शजा और जोया को कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे, ओर दोनों अस्पताल से छुट्टी पाकर घर भी जा चुकी हैं. उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी हैं. 

करीम मोरानी (Karim Morani) की दूसरी रिपोर्ट के भी कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इसे चिंताजनक बताया गया है क्योंकि 60 वर्षीय करीम को दो बार हार्ट अटैक आ चुका है और वह बाइपास सर्जरी भी करवा चुके हैं. इस तरह विशेषज्ञ उनके लिए हालात को चिंताजनक मान रहे हैं. करीम मोरानी का इलाज मुंबई के नानावटी अस्पताल में चल रहा है. 

करीम मोरानी (Karim Morani) की बेटी जोया मोरानी (Zoa Morani) ने अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सेल्फी पोस्ट करते हुए लिखा था, "इस जगह से अपने योद्धाओं को अलविदा कहने का और उन्हें हमेशा के लिए अपनी दुआओं में याद करने का समय आ गया है. अलविदा आइसोलेशन आईसीयू. होम स्वीट होम के लिए समय है." अगर देश में कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो यह 10,363 पर पहुंच चुके हैं और 339 लोगों की मौत हो चुकी है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Karim Morani, COVID 19, Zoa Mornai, Shaza Morani, Coronavirus, करीम मोरानी, कोरोना वायरस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com