
तैमूर अली खान का जन्म 20 दिसंबर, 2016 को हुआ था.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सोहा अली खान की बर्थडे पार्टी में सैफ-करीना और तैमूर शामिल
कैजुअल आउटफिट में बर्थडे बैश में पहुंचे स्टार्स
हाल ही में सोहा ने दिया बेटी इनाया को जन्म
पढ़ें: सोहा अली खान के 39वें जन्मदिन पर पति कुणाल खेमू ने शेयर की यह रोमांटिक फोटो



कमबैक फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग में बिजी करीना कपूर भी ननद सोहा अली खान और कुणाल खेमू के घर के बाहर देखी गई. यहां करीना ने बीच प्रीटेंड कूल टी-शर्ट के साथ ब्लैक पैंट्स कैरी किए. जबकि सैफ अली खान ग्रे टी-शर्ट और ब्लू हाफ पैंट में दिखे. वहीं, तैमूर व्हाइट कलर के आउटफिट पहने कैमरों में कैद हुए.


तीनों ही कैजुअल आउटफिट पहन सोहा अली खान की बर्थडे पार्टी में पहुंचे. इससे साफ है कि सोहा के घर कोई लैविश नहीं बल्कि पायजामा पार्टी का आयोजन हुआ, जिसमें सिर्फ घरवाले ही शामिल हुए.
बता दें, 4 अक्टूबर, 1978 को जन्मी सोहा ने बुधवार को अपना 39वां जन्मदिन मनाया. वे फिलहाल अपनी नवजात बेटी इनाया की परवरिश में बिजी हैं. सोहा और कुणाल की बेटी का जन्म 29 सितंबर को हुआ है. हाल ही में जोड़ी इनाया को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कराकर घर लाए हैं. सोहा के जन्मदिन के मौके पर कुणाल ने उनके साथ एक रोमांटिक तस्वीर भी साझा की है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं