विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2017

ननद के फंक्शन में इस अंदाज में पहुंचीं करीना कपूर, सास भी साथ दिखीं

सोहा अली खान की बुक 'द पेरिल्स ऑफ बीइंग मॉडरैटली फेमस' की लॉन्चिंग पर उनका पूरा परिवार मौजूद रहा.

ननद के फंक्शन में इस अंदाज में पहुंचीं करीना कपूर, सास भी साथ दिखीं
सोहा अली खान की बुक लॉन्च में करीना कपूर.
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान इन दिनों अपनी फैमिली के साथ-साथ फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग में भी बिजी हैं. करीना एक साल के होने जा रहे बेटे तैमूर के साथ अक्सर नजर आती हैं. मंगलवार को हुए फैमिली फंक्शन में करीना का पूरा परिवार मौजूद रहा, लेकिन तैमूर कहीं नजर नहीं आए. मौका था सोहा अली खान की बुक 'द पेरिल्स ऑफ बीइंग मॉडरैटली फेमस' लॉन्च का, जहां पूरा खान परिवार मौजूद रहा. लेकिन हमारी निगाहें करीना कपूर खान पर टिकीं, जिनपर से नजरें हटाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन था. 

रानी मुखर्जी की बेटी के जन्मदिन में छाए रहे करीना कपूर और करण जौहर के Star Kids, देखें Inside Photos

37 वर्षीय एक्ट्रेस यहां स्टनिंग रेड आउटफिट में स्पॉट हुईं. डिजाइनर बिभु मोहपात्रा की फ्रेंट कट डिजाइन ड्रेस करीना पर बेहद जच रहा था. अपने लुक को उन्होंने ब्लैक हिल्स, न्यूड लिपस्टिक से कम्पलीट किया. 

एक नहीं बॉलीवुड के दो मोस्ट वॉन्टेड डायरेक्टर्स के साथ काम करने को तैयार नहीं करीना कपूर

सोहा अली खान की ऑटोबायोग्राफी 'द पेरिल्स ऑफ बीइंग मॉडरैटली फेमस' की लॉन्चिंग के दौरान शर्मिला टैगोर, सैफ अली खान, कुणाल खेमू और सबा अली खान मीडिया से रूबरू हुए. इन सभी ने फैमिली फोटोज के लिए पोज दिए. 
 
soha ali khan book launch

सबा अली खान, कुणाल खेमू, शर्मिला टैगोर, सोहा अली खान, सैफ अली खान, करीना कपूर.

soha ali khan book launch

करीना कपूर, सबा अली खान, सैफ अली खान, शर्मिला टैगोर.

saif kareena kunal khemmu

कुणाल खेमू, करीना कपूर, सैफ अली खान.

soha ali khan book launch

सोहा की बुक लॉन्च पर फैमिली मेंबर्स हुए शामिल.

saif ali khan kareena kapoor

सैफ अली खान, करीना कपूर.

saif ali khan kareena kapoor

सैफ अली खान, करीना कपूर.

kareena kapoor

करीना कपूर.


Cute Photo: बाल दिवस पर सोहा अली खान ने दिखाई बेटी इनाया की पहली झलक

बता दें, सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया का जन्म 29 सितंबर को हुआ है. अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान उन्होंने यह किताब लिखी. 

Video: मेरे और सैफ की मिलीजुली छवि होगा बेटा तैमूर : करीना कपूर ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com