बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) इन दिनों 'गुड न्यूज' (Good Newwz) की तैयारी में लगी हुई हैं. इस फिल्म में करीना कपूर के साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar), दिलजीत दोसांझ और कियारा अडवाणी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. यूं तो एक्ट्रेस इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई हैं, लेकिन उनका एक वीडियो उन्हें सुर्खियों में खींच लाया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस अपने पति यानी सैफ अली खान के बारे में बात करती नजर आ रही हैं. वीडियो में करीना कपूर ने बताया कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ऐसे इंसान हैं, जो अकसर मुझपर गर्व करते हैं और वो चाहते हैं कि मुझे हर वो चीज मिले, जो मैं चाहती हूं. इसके अलावा करीना कपूर खान ने बताया कि सैफ अली खान को मनाना काफी मुश्किल है.
कमल हासन ने नागरिकता संशोधन बिल पर उठाए सवाल- अगर यह वोट इकट्ठा करने का तरीका नहीं है तो...
वीडियो में करीना कपूर (Kareea Kapoor) अपने चैट शो 'इश्क' (Ishq) के बारे में बात कर रही थीं. इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, "उन्हें (Saif Ali Khan) मनाना काफी मुश्किल है. वो मेरे पति हैं, लेकिन वो चैट शो पर आने के लिए इतने ड्रामे कर रहे थे कि क्यों आऊं, क्या बात करेंगे हम. तुम मुझे अपने शो पर क्यों बुलाना चाहती हो? सैफ ऐसे इंसान हैं जो हमेशा मुझ पर गर्व करते हैं, वो चाहते हैं मैं वहां जाऊं और जो मुझे वो हर चीज मिले, जो मैं चाहती हूं." बता दें कि करीना कपूर 'इश्क' नाम का एक रेडियो शो होस्ट करती हैं, जिसमें वह कई कलाकारों का इंटरव्यू लेती हैं और उनसे बातचीत करती हैं. शो का हर एपिसोड उन मुद्दों से जुड़ा होता है जो महिलाएं आजकल झेल रही हैं.
वहीं, गुड न्यूज की बात करें तो करीना कपूर (Kareea Kapoor) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर 'गुड न्यूज' (Good Newwz) इसी महीने 27 तारीख को रिलीज हो रही है. राज मेहता के डायरेक्शन में बनीं यह फिल्म 'IVF' के टॉपिक पर आधारित है. फिल्म में करीना कपूर और अक्षय कुमार के साथ ही दिलजीत दोसांझ (Diljeet Dosanjh) और कियारा अडवाणी (Kiara Advani) भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. इसके अलावा करीना कपूर 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) और 'अंग्रेजी मीडियम' में भी नजर आएंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं