बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने हाल ही में एक खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) ऐसी एकमात्र फिल्म होगी जिसके लिए उन्हें ऑडिशन देना पड़ा. करीना कपूर का कहना है कि उन्होंने केवल अपने सह अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) के कारण स्क्रीनिंग की प्रक्रिया से गुजरना स्वीकार किया. 'लाल सिंह चड्ढा' साल 1994 में आई टॉम हैंक्स की फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की आधिकारिक रीमेक है. इसका निर्देशन अद्वैत चंदन कर रहे हैं और आमिर खान इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.
सपना चौधरी ने जबरदस्त डांस से मचाई धूम, बार-बार देखा जा रहा Video
करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने कहा, "लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) संभवतः मेरे करियर की एकमात्र ऐसी फिल्म है जिसके लिए मुझे ऑडिशन देना पड़ा. मैं आमिर खान (Aamir Khan) के अलावा किसी के लिए या किसी भी फिल्म के लिए ऐसा नहीं करती." करीना कपूर ने कहा कि 'थ्री इडियट' के बाद आमिर खान के साथ काम करना अविश्वसनीय अनुभव था.
बिग बॉस 13 के घर में रो रहे थे पारस छाबड़ा, तभी रश्मि देसाई ने कह दी यह बात-देखें Video
करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने कहा कि यह आमिर खान (Aamir Khan) के कारण अविश्वसनीय है. संभवतः उन्हें भारत में सिनेमा जगत की सबसे अच्छी समझ है. उस पीढ़ी के ऐसे जोशीले और समर्पित अदाकार के साथ फिल्म में काम करना उनके लिए गर्व की बात है. करीना ने कहा कि वह आमिर के करियर को 1989 में आई उनकी फिल्म 'राख' से देख रही हैं और वह उनकी बहुत बड़ी प्रशंसक हैं. करीना शुक्रवार को प्रदर्शित होने वाली फिल्म 'गुड न्यूज' में अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ और कियारा अडवाणी के साथ दिखेंगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं