विज्ञापन

दादा राज कपूर को करीना कपूर का ट्रिब्यूट, IIFA में 'प्यार हुआ इकरार हुआ' और 'मेरा जूता है जापानी' पर यूं दी जबरदस्त परफॉर्मेंस

करीना कपूर ने आईफा 2025 के दौरान अपने दादा राज कपूर को उनके पॉपुलर गानों पर परफॉर्म करते हुए ट्रिब्यूट दिया.

दादा राज कपूर को करीना कपूर का ट्रिब्यूट, IIFA में 'प्यार हुआ इकरार हुआ' और 'मेरा जूता है जापानी' पर यूं दी जबरदस्त परफॉर्मेंस
राज कपूर के गानों पर करीना कपूर ने किया डांस
नई दिल्ली:

करीना कपूर ने आईफा 2025 के दौरान अपने दादा राज कपूर को उनकी फिल्म "श्री 420" के लोकप्रिय गीत 'प्यार हुआ इकरार हुआ' पर अविश्वसनीय परफॉर्मेंस के साथ खास ट्रिब्यूट दिया. इसके अलावा करीना ने राज कपूर की फिल्म 'श्री 420' के एक और गाने 'मेरा जूता है जापानी' पर भी यादगार परफॉर्मेंस दी. कॉस्ट्यूम से लेकर एक्सप्रेशन तक, करीना की परफॉर्मेंस में वह सब कुछ है जिसकी फैंस को उम्मीद थी. इन दोनों ही परफॉर्मेंस को IIFA ने अपने आधिकारिक IG अकाउंट पर शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं फैंस बेबो के इस अंदाज को देख दिल दे बैठे हैं. 

इससे पहले, अपने IIFA परफॉर्मेंस के बारे में बात करते हुए, 'जब वी मेट' की अभिनेत्री ने इसे "मेरे दिल के बहुत करीब" बताया था. IIFA स्टेज पर वापसी से उत्साहित करीना ने एक बयान जारी किया, जिसमें लिखा था, "जयपुर के दिल में भारतीय सिनेमा की ग्लोबल जीत का जश्न मनाते हुए, मैं कई सालों के बाद IIFA स्टेज पर वापस आकर उत्साहित हूं और उनके सिल्वर जुबली एडिशन से बेहतर समय और क्या हो सकता है. एक तरह से, IIFA और मेरी यात्रा लगभग बराबर चली है - हम सिनेमा में एक साथ 25 साल मना रहे हैं. यह परफॉर्मेंस मेरे दिल के बहुत करीब है क्योंकि यह मेरे महान दादा राज कपूर को श्रद्धांजलि दे रही हूं, जिनकी 100वीं जयंती हाल ही में पूरे देश में बहुत प्यार से मनाई गई. मेरे लिए इन बिंदुओं को जोड़ने और विरासत, परिवार और सिनेमा की स्थायी शक्ति के इस उत्सव का हिस्सा बनने में सक्षम होना एक अवास्तविक क्षण है."

इससे पहले, करीना ने IIFA अवार्ड्स के 25वें संस्करण के भव्य समारोह में अपने बड़े प्रदर्शन से पहले एक अभ्यास सत्र के दौरान “कभी खुशी कभी गम” से अपने भीतर की ‘पू' को दिखाया. IIFA के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट ने करीना का एक बैकस्टेज वीडियो जारी किया. क्लिप में स्टनर को योग पैंट और धूप के चश्मे के साथ एक सफेद टी-शर्ट पहने हुए दिखाया गया था. करीना को कैमरे का सामना करते हुए प्रतिष्ठित संवाद “कौन है ये जिसने दोबारा मुड़कर मुझे नहीं देखा, वह कौन है?” कहते हुए सुना गया. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com