
जब वी मेट की गीत से लेकर कभी खुशी कभी गम की पू तक, करीना कपूर कई यादगार किरदार निभा चुकी हैं. इसी में से एक है उनकी कल्ट फिल्म चमेली. इस फिल्म में चमेली बनी करीना एक सेक्स वर्कर की भूमिका में दिखी हैं. अपने अभिनय से करीना ने इस किरदार और फिल्म में जान डाल दी थी. फिल्म साल 2003 की सबसे सफल फिल्मों में से एक बनी और कई अवार्ड्स भी जीते. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के लिए करीना मेकर्स की पहली पसंद नहीं थी.
इस एक्ट्रेस को ऑफर हुई थी चमेली
फिल्म चमेली में लीड रोल के लिए मेकर्स ने करीना से पहले फिल्म कहो ना प्यार है के बाद नेशनल क्रश बन चुकीं अमीषा पटेल को अप्रोच किया था. लेकिन किसी कारण से अमीषा ने इस फिल्म को करने से इंकार कर दिया और फिर करीना को ये रोल ऑफर हुआ. इस फिल्म ने करीना करियर को जबरदस्त उझाल दी और उनकी गिनती संजीदा एक्ट्रेसेस में होने लगी. फिल्म को दर्शकों के साथ ही क्रिटिक्स ने भी पसंद किया. 'चमेली' में अपने बेहतरीन काम के लिए करीना को बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स अवॉर्ड मिला था और फिल्म को सिनेमाटोग्राफी के लिए भी अवॉर्ड मिला.
अमीषा ने इस फिल्मों को भी किया रिजेक्ट
सिर्फ चमेली ही नहीं अमीषा पटेल ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को रिजेक्ट किया है. फिल्म लगान के लिए भी अमीषा पटेल को अप्रोच किया गया था. इसके अलावा यादें, मुन्नाभाई एमबीबीएस, चलते-चलते, सलमान खान की फिल्म तेरे नाम, सिंह साहब दी ग्रेट और मेरे यार की शादी है को भी अमीषा रिजेक्ट कर चुकी हैं. इसमें से ज्यादातर फिल्म बड़ी हिट साबित हुईं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं