
करीना कपूर खान के चैट शो में पहुंचे रणबीर कपूर
आलिया भट्ट से शादी और बेटी राहा कपूर के डैड बनने के बाद रणबीर कपूर की जिंदगी कितनी बदल गई है यह सवाल तो पैपराजी ने कई बार पूछा है. लेकिन क्या कभी एक्टर से डायपर कितनी बार बदला है यह सवाल पूछा है. नहीं. लेकिन हाल ही में रणबीर की कजिन करीना कपूर खान ने अपने चैट शो में उनसे ऐसे सवाल पूछे कि फैंस प्रोमो देखकर अपनी एक्साइटमेंट शेयर किए बिना नहीं रह पा रहे हैं. लगीं सोशल मीडिया पर शो के प्रोमो को फैंस का प्यार मिल रहा है, जिसके चलते वीडियो वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें
IIFA में भी 'ब्रह्मास्त्र' का जलवा, आलिया भट्ट से लेकर ऋतिक रोशन तक, देखें आईफा अवॉर्ड्स 2023 की विनर्स पूरी लिस्ट
अनुष्का शर्मा ने की क्रिकेटर पति विराट कोहली की नकल! Video देख फैंस कहेंगे- ऐसा तो सिर्फ एक पत्नी ही कर सकती है
साउथ की सुपरस्टार है ये बच्ची, दिलीप कुमार-सायराबानो से है गहरा नाता तो हिंदी फिल्मों के हीरो की है बिटिया, क्या बता पाएंगे नाम
रणबीर कपूर ने हाल ही में करीना कपूर खान के चैट शो के एक एपिसोड की शोभा बढ़ाई है, जिसका प्रोमो सामने आ चुका है. इसमें एक्ट्रेस अपने कजिन से आलिया भट्ट के साथ अपनी शादी, पेरेंटिंग को लेकर कुछ खास सवाल करती दिख रही हैं. दरअसल, प्रोमो में पहले तो करीना, रणबीर कपूर का शो में वेलकम करती हैं, जिसके बाद वह एक्टर से पूछती हैं कि उन्हें आलिया से दाल चावल वाली यानी कब एहसास हुआ कि वह उनके साथ घर बसाने के लिए तैयार हैं, और इसका जवाब देते हुए रणबीर कपूर ने कहा, "मैं यह मानना चाहूंगा कि मैं एक अच्छा पति हूं." इसके अलावा करीना ने रणबीर से पूछा कि क्या उन्होंने अभी तक अपनी बेटी का डायपर बदला है, तो एक्टर ने जवाब दिया, "मैंने उसका डायपर बदला है, लेकिन मैं डकार दिलाने में मास्टर हूं."
इसके अलावा 'व्हाट वीमेन वांट' प्रोमो में करीना ने रणबीर से इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेस को मेल एक्टर की तुलना में लंबा नहीं होना चाहिए'. इसका जवाब देते हुए, रणबीर ने कहा, "तीनों खान इतने लंबे नहीं हैं, और वे सभी एक्ट्रेसेस के साथ काम कर चुके हैं. "
वर्कफ्रंट की बात करें रणबीर कपूर की हाल ही में लव रंजन की 'तू झूठी मैं मक्कार' रिलीज हुई है, जिसे फैंस का प्यार मिल रहा है. वहीं अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वह संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' में नजर आएंगे. जिसमें रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल भी हैं.