विज्ञापन

एक और स्टारकिड को लॉन्च करेंगे करण जौहर,  दादी-मां-बाप और बहन हैं बॉलीवुड के बड़े सितारे,  बोले- ब्लड में है एक्टिंग 

बॉलीवुड में कई स्टार किड्स को लॉन्च करने वाले फिल्ममेकर करण जौहर ने अब एक और स्टारकिड को लॉन्च करने की जिम्मेदारी ली है. उन्होंने बताया कि इस स्टारकिड के मम्मी के साथ उनके पिता ने काम किया था.

एक और स्टारकिड को लॉन्च करेंगे करण जौहर,  दादी-मां-बाप और बहन हैं बॉलीवुड के बड़े सितारे,  बोले- ब्लड में है एक्टिंग 
इस स्टारकिड को करण जौहर कर रहे हैं लॉन्च
नई दिल्ली:

सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान अब बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं.  बॉलीवुड में कई स्टार किड्स को लॉन्च करने वाले फिल्ममेकर करण जौहर ने अब सैफ के बेटे को लॉन्च करने की जिम्मेदारी ली है. उन्होंने ऐलान किया है कि वह इब्राहिम को लॉन्च करेंगे. फिल्ममेकर करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस खबर की पुष्टि की. उन्होंने पोस्ट में कहा कि इब्राहिम अपने माता-पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए  सिनेमा की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं. इब्राहिम की तस्वीरों के साथ करण ने एक नोट लिखा, जिसमें उन्होंने अमृता और सैफ से अपनी पहली मुलाकात को याद किया.

करण जौहर ने बताया कि अमृता से उनकी पहली मुलाकात तब हुई थी, जब वह सिर्फ 12 साल के थे. उन्होंने याद किया कि कैसे अमृता, जिन्हें उनके दोस्त और परिवार वाले 'डिंगी' कहते थे, उनके पिता के साथ धर्मा प्रोडक्शंस के लिए फिल्म दुनिया में काम किया था. करण ने अमृता की शालीनता, एनर्जी और कैमरे के साथ उनके जुड़ाव को याद किया. उन्होंने यह भी बताया कि अमृता ने हमेशा उनके साथ परिवार की तरह व्यवहार किया और यह गर्मजोशी इब्राहिम सहित उनके बच्चों में भी आई है.

बता दें कि इब्राहिम अली खान इन दिनों फिल्म दिलेर की शूटिंग कर रहे हैं.  कुणाल देशमुख द्वारा निर्देशित और दिनेश विजान द्वारा निर्मित यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है. फिल्म में वह साउथ इंडियन एक्ट्रेस श्रीलीला के साथ नजर आएंगे.  

इब्राहिम लुक में एकदम अपने पापा सैफ की तरह ही दिखते हैं. वह काफी हैंडसम हैं और जब भी उनकी कोई फोटो सोशल मीडिया पर आती है, तुरंत वायरल हो जाती है. उनकी बहन सारा अक्सर उनके साथ फोटो वीडियो शेयर करती रहती हैं. वह बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर फिल्मों में काम कर चुके हैं. उम्मीद है कि पापा सैफ की तरह ही उन्हें भी फिल्मों में सफलता मिलेगी.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: