
कपूर खानदान, बॉलीवुड का ऐसा खानदान है जिनकी रगों में सिनेमा दौड़ता है. कपूर खानदान के ज्यादा लोग हिंदी सिनेमा से जुड़े हुए हैं और पीढ़ी दर पीढ़ी वह फिल्में बनाते आ रहे हैं. लेकिन ऐसे भी दो कपूर ब्रदर्स हैं जिन्होंने एक ही साल में दो ब्लॉकबस्टर फिल्में दी थीं. कपूर ब्रदर्स की ये दो फिल्में उसे साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में सबसे ऊपर थीं. इन फिल्मों ने ना सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन किया बल्कि एक संदेश भी दिया. हम बात कर रहे हैं कपूर खान के दो भाइयों राज कपूर और शम्मी कपूर की. राज कपूर बड़े भाई थे और शम्मी कपूर उनसे छोटे थे. साल 1982 की बात है दोनों भाइयों की विधाता और प्रेम रोग उस साल सबसे ज्या कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में पहले और दूसरे नंबर पर थीं. दिलचस्प यह कि दोनों ही फिल्मों में शम्मी कपूर ने एक्टिंग की थी.
विधाता का निर्देशन सुभाष घई ने किया था. विधाता उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी और इसमें दिलीप कुमार, शम्मी कपूर, संजीव कुमार, संजय दत्त, और पद्मिनी कोल्हापुरे जैसे बड़े सितारे थे. इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का बजट तीन करोड़ रुपये था जबकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 16 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म का अधिकांश हिस्सा आगरा शहर में शूट किया गया था. यह पहली बार था जब दिलीप कुमार और शम्मी कपूर एक साथ किसी फिल्म में नजर आए. सुभाष घई आम तौर पर लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल के साथ काम करते थे, लेकिन इस फिल्म के लिए उन्होंने कल्याणजी-आनंदजी को चुना. विधाता का रीमेक कई भाषाओं में हुआ था. इसे कन्नड़ में पितामह, मलयालम में अलकएडालिनक्कारे और तमिल में वंश विलक्कु के नाम से बनाया गया.
प्रेम रोग फिल्म भी 1982 में रिलीज हुई थी और ये उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रही थी. इस फिल्म का निर्देशन राज कपूर ने किया था. फिल्म मे ऋषि कपूर, पद्मिनी कोल्हापुर, शम्मी कपूर और नंदा थे. दो करोड़ के बजट में इस फिल्म ने 13 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इस फिल्म का राज कपूर की श्रेष्ठ फिल्मों में से एक माना जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं