Kapil Sharma ने बेटे त्रिशान को किया बर्थडे विश, पोस्ट शेयर कर बोले- आपका प्यार चाहिए

Kapil Sharma ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटे त्रिशान की एक फोटो शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.

Kapil Sharma ने बेटे त्रिशान को किया बर्थडे विश, पोस्ट शेयर कर बोले- आपका प्यार चाहिए

कपिल शर्मा ने शेयर की बेटे त्रिशान की फोटो

नई दिल्ली :

Kapil Sharma कॉमेडी के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. कपिल ने बीते कुछ सालों में अपनी कड़ी मेहनत की बदौलत इतनी लोकप्रियता हासिल कर ली है कि अब हर जगह केवल उन्हीं के चर्चे हैं. कपिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटे त्रिशान की एक फोटो शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. कपिल ने अपने बेटे की एक बड़ी ही क्यूट फोटो को शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है. कपिल की इस पोस्ट को उनके फैन्स बेहद पसंद कर रहे हैं. 

Kapil Sharma ने अपने छोटे बेटे Trishaan की फोटो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, "आज मेरे बेटे त्रिशान का पहला जन्मदिन है. त्रिशान को आप सबका प्यार और आशीर्वाद चाहिए. हैप्पी बर्थडे मेरे बेटे. हमारे जीवन में आने और इसे और खूबसूरत बनाने के लिए शुक्रिया. गॉड ब्लेस यू. हैप्पी बर्थडे". कुछ ही देर में कपिल के इस पोस्ट को 3 लाख 30 हजार से भी अधिक लाइक्स आ गए हैं, जिस पर फैन्स से लेकर सितारे तक कमेंट कर रहे हैं. 

त्रिशान की फोटो पर क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कमेंट करते हुए लिखा है, "Happy Birthday putt ❤️❤️". तो वहीं, सिंगर राहुल वैद्य लिखते हैं, "हैप्पी बर्थडे जूनियर शर्मा". इसके अलावा बिपाशा बसु, टाइगर श्रॉफ, ऋचा शर्मा जैसे सेलेब्स ने भी कपिल के बेटे को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने कपिल की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, "ये तो बिल्कुल आप पर गया है सर". 

ये भी देखें: 'गहराइयां' की स्‍टार कास्‍ट ने NDTV से की खास बातचीत, दीपिका बोलीं- एक किरदार में कई परतें

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
अन्य खबरें