आंध्र प्रदेश के विजाग (Vizag Gas Tragedy) में केमिकल प्लांट में गैस लीक की दुर्घटना 10 लोगों की जान जा चुकी है और एक हजार लोग इससे बीमार पड़ चुके हैं. इस केमिकल दुर्घटना के चलते 200 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विजाग गैस रिसाव (Vizag Gas Leak) की घटना को लेकर बॉलीवुड की हस्तियां सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन दे रही हैं, और बेबी डॉल फेम सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) का भी रिएक्शन आया है. हालांकि कनिका कपूर (Kanika Kapoor) के इसे रिएक्शन पर कुछ फैन्स चुटकी लेने से भी बाज नहीं हैं.
Prayers for #Visakhapatnam #VizagGasLeakage
— kanika kapoor (@TheKanikakapoor) May 7, 2020
कनिका कपूर (Kanika Kapoor) ने विजाग गैस त्रासदी (Vizag Gas Tragedy) को लेकर अपने ट्वीट में लिखा, 'विशाखापत्तनम और विजाग गैस रिसाव के शिकार लोगों के लिए दुआएं...' इस तरह कनिका कपूर ने इस घटना को लेकर अपनी संवदेना जताई थी. हालांकि एक फैन ने उनके इस ट्वीट पर कमेंट किया. इस फैन ने लिखा, 'ओ दीदी, आप घर में ही क्वारंटीन रहना. अभी बर्थडे पार्टी और फैमिली पार्टी मनाने के लिए बाहर मत जाना...दी मजाक कर रहा हूं. आपको दोबारा देखकर बेहद खुशी हुई. घर पर रहें, सुरक्षित रहें. गॉड ब्लेस यू.
बता दें कि कनिका कपूर (Kanika Kapoor) लखनऊ की पहली कोरोना संक्रमित थी. वह नौ मार्च को लंदन से मुम्बई और 11 मार्च को मुंबई से लखनऊ आईं थी. एयरपोर्ट से वह पहले अपने घर गई, फिर दो दिन होटल ताज में रुकी थी. कनिका ने कोरोना संक्रमित होते हुए एक इवेंट में हिस्सा लिया था जिसमें कई राजस्थान की पूर्व सीएम भी शामिल हुई थी. इसके बाद मामले ने काफी तूल पकड़ा था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं