Kanguva box office collection day 3: शिवा के डायरेक्शन और स्टूडियो ग्रीन के बैनर तले आई कंगुवा ने भारत में अपनी रिलीज के तीसरे दिन अपनी कमाई में मामूली बढ़ोतरी देखी. Sacnilk.com के मुताबिक कंगुवा ने अब तक ₹42 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. कंगुवा हाल के समय की सबसे महंगी तमिल फिल्मों में से एक है. फिल्म ने पहले दिन ₹24 करोड़ [तमिल: ₹14.9 करोड़; हिंदी: ₹3.5 करोड़; तेलुगु: ₹5.5 करोड़; कन्नड़: ₹3 लाख; मलयालम: ₹7 लाख] कमाए. इससे यह सिंघम अगेन को पछाड़ते हुए सूर्या की अब तक की बेस्ट ओपनर बन गई. दूसरे दिन फिल्म ने अपने कलेक्शन में गिरावट देखी लेकिन ₹9.25 करोड़ [तमिल: ₹4.61 करोड़; हिंदी: ₹2.4 करोड़; तेलुगु: ₹2.2 करोड़; कन्नड़: ₹3 लाख; मलयालम: ₹1 लाख] आए.
तीसरे दिन कंगुवा ने फिर बढ़त देखी और शुरुआती अनुमानों के मुताबिक भारत में ₹9.50 करोड़ की कमाई की. अब तक इसने ₹42.75 करोड़ कमाए हैं. शनिवार को कंगुवा की तमिल ऑक्यूपेंसी कुल 21.62% रही. भारत भर के कई देशों और जगहों पर शूट की गई इस फिल्म का अनुमानित बजट ₹350 करोड़ से ज्यादा है. फिल्म में दिशा पाटनी, बॉबी देओल, नटराजन सुब्रमण्यम, जगपति बाबू और योगी बाबू भी हैं. फिल्म में सूर्या का मुकाबला बॉबी देओल से है. कंगुवा में महाकाव्य युद्ध के दृश्य और भव्य दृश्य हैं जिसकी कहानी 1,500 साल पहले की है.
हिंदी बेल्ट के दर्शकों के लिए इस फिल्म में सबसे बड़ी अट्रैक्शन बॉबी देओल हैं. बॉबी देओल एक बार फिर नेगेटिव किरदार में हैं और उनका लुक शुरुआत से चर्चा में रहा है. ऐसे में अगर आप बॉबी के फैन हैं तो फिल्म को जरूर ही देख सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं