कंगना रनौत लोकसभा चुनाव 2024 जीतने के बाद से चर्चा में हैं. जबकि वह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी के प्रमोशन बिजी हैं. इसी बीच उन्होंने हाल ही में अपने मिले ना मिले हम को स्टार एक्टर चिराग पासवान के साथ वायरल तस्वीरों पर रिएक्शन दिया, जिनसे उनकी मुलाकात संसद में हुई थीं और दोनों की इस मीटिंग की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडया पर छा गई थीं. आजतक को दिए इंटरव्यू में हंसते हुए एक्ट्रेस ने कहा, प्लीज हमें संसद में तो अकेला छोड़ दें. मैं चिराग को काफी समय से जानती हूं. वह अच्छे दोस्त हैं लोग उनके पीछे पड़ गए हैं क्योकि उन्होंने कुछ वक्त हंसा दिया था. अब वह मुझे देखकर सिंपल तरीके से रास्ता बदल देते हैं.
इससे पहले एक टीवी चैनल के खास कार्यक्रम में कंगना के दोस्त और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि यकीनन कंगना मेरी अच्छी दोस्त हैं और मैं मानता हूं कि वो मजबूत इरादों वाली महिला भी हैं. उन्होंने एक्ट्रेस को पुरानी दोस्त बताते हुए कहा, 'कंगना भी अपनी सोच रखती हैं और कभी भी जाहिर करने से हिचकिचाती नहीं हैं. उनकी सोच से सहमत या असहमत जरूर हो सकते हैं. लेकिन आज जब वो राजनीति की दुनिया में हैं तो उनको जरूर सोचना चाहिए. लेकिन, मैं इसमें कोई दखलअंदाजी करने वाला नहीं हूं. ये तो भारतीय जनता पार्टी का अपना विषय है.'
बता दें, कंगना रनौत और चिराग पासवान न साल 2011 में आई फिल्म मिले ना मिले हम फिल्म में काम किया था, जिसे तनवीर खान ने डायरेक्ट किया था. इसके बाद कंगना ने जहं क्वीन और तनु वेड्स मनु जैसी फिल्में देकर बॉलीवु़ड में अपना मुकाम हासिल किया तो वहीं चिराग की यह फिल्म आखिरी थी, जो फ्लॉप साबित हुई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं