विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2018

बेबाक अंदाज के लिए मशहूर कंगना रनौत ने पॉलिटिक्स को लेकर कही ये बात, जरूर पढ़ना चाहेंगे आप

राजनीतिक और सामाजिक विषयों पर मुखर रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि उनका राजनीति में शामिल होने का कोई इरादा नहीं है.

बेबाक अंदाज के लिए मशहूर कंगना रनौत ने पॉलिटिक्स को लेकर कही ये बात, जरूर पढ़ना चाहेंगे आप
कंगना रनौत (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: राजनीतिक और सामाजिक विषयों पर मुखर रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि उनका राजनीति में शामिल होने का कोई इरादा नहीं है. अभिनेत्री ने कहा, "मुझे लगता है कि राजनीति को करियर के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए. अगर मेरे जैसा कोई व्यक्ति राजनीति में शामिल होना चाहता है तो सबसे पहले उसे भौतिक संसार के सभी पीड़ाओं और सुखों को त्यागना होगा और तपस्वी या बैरागी बनना होगा." उन्होंने कहा, "अगर आप लोगों की सेवा करना चाहते हैं तो आपको अपने परिवार और अपने जीवन की अन्य चीजों को छोड़ना होगा. केवल तभी मैं देश की सेवा करने में सक्षम हो पाऊंगी और यही इरादा होना चाहिए."

आम्रपाली दुबे ने हाथ में उठाई बंदूक, भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने यूं रोकना चाहा लेकिन...

कंगना ने कहा, "अभी मेरा करियर बहुत ही सफल है. इसलिए मैं किसी और क्षेत्र में अपना करियर नहीं बनाना चाहती हूं." उन्होंने कहा, "अगर लोग राजनीति में जाना चाहते हैं तो उन्हें ऐसा करना चाहिए लेकिन इसके लिए पहले बैराग्य अपनाना चाहिए." कंगना ने बुधवार रात 'इन कन्वरसेशन विद द मिस्टिक 2018' सत्र के दौरान सद्गुरू जग्गी वासुदेव के साथ मीडिया से मुलाकात के दौरान यह बातें कहीं. कंगना ने सामाजिक मुद्दों पर स्टैंड नहीं लेने वाले अपने बॉलीवुड समकक्षों की आलोचना भी की. 

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हमें अपने देश की वर्तमान स्थितियों के बारे में बात करनी चाहिए और हमें इस बारे में सोचना चाहिए कि हम इस देश को कैसे एकजुट कर सकते हैं. मेरे ज्यादातर समकक्ष इस बारे में बात नहीं करते हैं."

सपना चौधरी ने मीका सिंह के गाने पर मचा डाली धूम, डांस देखकर फैन्स हुए दीवाने... देखें Video

कंगना एक घटना को साझा करते हुए कहती हैं, "बहुत पहले की बात नहीं है जब एक सेलिब्रिटी ने कहा था कि हमें पानी और बिजली की समस्या नहीं है तो हम इस बारे में क्यूं बात करें. यह तकलीफ देने वाला था. आप इस तरह बात नहीं कर सकते हैं. कोई भी शखस इस तरह नहीं बोल सकता. आप इस देश का हिस्सा हैं और यह केवल आपके बारे में नहीं है." कंगना का कहना है कि अगर कोई सफल या प्रसिद्ध शख्स जिसके पीछे 25 कैमरे लग जाते हैं, वह सामाजिक मुद्दों पर बात करता है तो उसकी बात का असर अधिक होता है.

(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com