विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jun 12, 2023

ऋतिक पर निशाना साधते हुए कंगना रनौत ने किया बॉलीवुड के 'शकुनि-दुर्योधन' का जिक्र, बोलीं- दोनों ही सुशांत की सुसाइड के पीछे

हाल ही में डायरेक्टर नितेश तिवारी ने अपनी अपकमिंग फिल्म रामायण का ऐलान किया था. इस ऐलान के बाद कंगना ने एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा था कि कैसा कलयुग आ गया है. एक्ट्रेस बोलीं थीं कि ऐतिहासिक फिल्मों के लिए न जाने किस तरह के एक्टर्स लिए जा रहे हैं. 

Read Time: 2 mins
ऋतिक पर निशाना साधते हुए कंगना रनौत ने किया बॉलीवुड के 'शकुनि-दुर्योधन' का जिक्र, बोलीं- दोनों ही सुशांत की सुसाइड के पीछे
कंगना रनौत का पोस्ट हुआ वायरल
नई दिल्ली:

इन दिनों एक बार फिर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने फॉर्म में आई हुई हैं. कंगना लगातार सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा कर रही हैं. हाल ही में डायरेक्टर नितेश तिवारी ने अपनी अपकमिंग फिल्म रामायण का ऐलान किया था. उसमें बताया गया था कि फिल्म में राम की भूमिका में रणबीर कपूर और सीता की भूमिका में आलिया भट्ट नजर आएंगी. वहीं, रावण के रोल के लिए मशहूर साउथ के सुपरस्टार को अप्रोच किया गया है. इस ऐलान के बाद कंगना ने एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा था कि कैसा कलयुग आ गया है. एक्ट्रेस बोलीं थीं कि ऐतिहासिक फिल्मों के लिए न जाने किस तरह के एक्टर्स लिए जा रहे हैं. 

वहीं अब कंगना ने एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने उन लोगों की क्लास लगाई है, जो ऋतिक रोशन संग उनकी लड़ाई में कूदे हैं. कंगना कुछ एक्टर्स और डायरेक्टर्स पर तीखा वार करते हुए कहती हैं, "बीते दिन जो मैंने पोस्ट शेयर की थी, उसके आगे की ही कहानी मैं आपको आज बताने जा रही हूं. इंडस्ट्री में 'दुर्योधन (रणबीर कपूर)' और 'शकुनि (करण जौहर)' की जोड़ी सबसे खराब है. खुद को ये दोनों फिल्म इंडस्ट्री के गॉसिप मिनिस्टर कहते हैं, जबकि दोनों ही जलनखोर और इनसिक्योर इंसान हैं. पूरी फिल्म इंडस्ट्री यह बात जानती है".

कंगना आगे लिखती हैं, "ये दोनों ही सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड के पीछे रहे. इन दोनों ने ही उसको यह सब करने के लिए उकसाया था. इन दोनों ने मिलकर मेरे बारे में भी बहुत कुछ खराब बोला. फैलाया. इससे पहले ये दोनों मेरी पर्सनल लाइफ में इनटरफियर करते रहे और करियर में मुझे हैरेस करते रहे".

ये भी देखें: पैपराजी ने सिद्धार्थ के साथ फोटो के लिए किया रिक्वेस्ट, अदिति ने कहा - "मुमकिन नहीं"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
सोनाक्षी सिन्हा की हुई कोर्ट मैरिज, लेकिन पापा शत्रुघ्न सिन्हा ने निभाई कन्यादान की रस्में, सामने आई फोटो
ऋतिक पर निशाना साधते हुए कंगना रनौत ने किया बॉलीवुड के 'शकुनि-दुर्योधन' का जिक्र, बोलीं- दोनों ही सुशांत की सुसाइड के पीछे
80s में इस एक्टर ने शादीशुदा होते हुए भी किया था हीरोइन को डेट, पहली पत्नी को छोड़ लिव इन में रहने का किया था फैसला
Next Article
80s में इस एक्टर ने शादीशुदा होते हुए भी किया था हीरोइन को डेट, पहली पत्नी को छोड़ लिव इन में रहने का किया था फैसला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;