
फिल्म का एक सीन
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
साउथ की फिल्में यूट्यूब पर हिट
नंबर दो पर कर रही है ट्रेंड
एक दिन में आए 37 लाख व्यू
Baahubali के फैंस के लिए Good News, बॉलीवुड में रोमांटिक फिल्म से एंट्री करेंगे Prabhas
बता दें कि इस फिल्म में पिता और बेटी एक कार खरीदती हैं, जिसमें एक आत्मा पहले से होती है. जोकि अपने मारे गए कातिलों का बदला लेना चाहती हैं. लगभग 2 घंटे की फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. गोल्डमाइन्स चैनल पर कई ऐसी साउथ इंडियन फिल्में जिनके करोड़ों में व्यूज है.
कंचना की पहले भी सीक्वल फिल्में आ चुकी हैं. उन फिल्मों को भी इतना ही रिस्पॉन्स मिला था, जितना इस फिल्म को मिल रहा है. तमिल में इस फिल्म का नाम डोरा है, जोकि पिछले साल 31 मार्च 2017 में रिलीज हुई थी. डोरा को डॉस रामासैमी ने डायरेक्ट किया है, जबकि प्रोड्यूसर ए सरकुनाम और हितेश झबक ने किया.
VIDEO: श्रीलंकाई तमिलों के समर्थन में आए रजनीकांत व हासन
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं