
Kamala Das Google Doodle: कमला दास की बायोपिक 'आमी' को लेकर हुआ विवाद
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पहली फरवरी को रिलीज हुए थी 'माय स्टोरी'
खूब विवादों में रही थी किताब
गूगल ने डूडल बनाकर किया है याद
Kamala Das : कमला दास को हिंदू धर्म की ये बात थी नापसंद, 65 की उम्र में किया इस्लाम कुबूल
बोल्ड शब्दों में पन्नों पर उतारी अपने और पति के संबंधों की कहानी, ऐसी थी उनकी 'My Story'
दिलचस्प यह है कि हमेशा बिंदा जिंदगी जीने वाली कमला दास की जिंदगी पर जब फिल्म बनी तो वह भी विवादों में आ गई. 'आमी' से फिल्म बनी है और इसकी रिलीज से पहले ही इस पर 'लव जेहाद' को बढ़ावा देने के आरोप लग रहे हैं. फिल्म में मंजू वॉरियर कमला दास का किरदार निभा रही हैं. हालांकि उनसे पहले ये किरदार विद्या बालन को ऑफर हुआ था लेकिन उन्होंने किन्हीं वजहों से इससे कन्नी काट ली थी. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुकी है, और इसमें कमला दास की जीवन की झलक मिलती है. कमला दास ने 65 साल की उम्र में 1999 में इस्लाम को कुबूल कर लिया था.
अपनी आत्मकथा से हलचल मचाने वाली कमला दास के बारे में जानिए 10 बातें
कमला दास की लेखनी बहुत ही क्रांतिकारी थी, और वे औरतों को अपने मनमुताबिक जीने की वकालत करती थीं. उनके लिए औरतों की आजादी काफी मायने रखती थी. पेश है उनके कुछ बेहद क्रांतिकारी कोट्सः
"अगर कपड़े लपेटने से ही सम्मान की भावना पैदा होती तो सबसे सम्मानित मिस्र की ममी होतीं, क्योंकि उन पर कपड़ों की कई परतें होती हैं."
"अपनी ही तरह की अन्य लेखिकाओं की तरह मुझसे भी यह उम्मीदें थीं कि मैं अपने टैलेंट का गला घोंटकर ऐसा लिखूं जो मेरे परिवार के लिए सहज हो."
"एक किताब किसी पुरुष का अच्छा विकल्प है. फिक्शन हो तो अच्छा है."
"तुमने उससे कभी प्यार नहीं किया, लेकिन तुम उसे लेकर सेंटीमेंटल थीं."
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं