विज्ञापन

पापा की गोद में दिख रही यह बच्ची कृष 3 में पर्दे के पीछे कर चुकी है काम, पिता का साउथ सिनेमा से बॉलीवुड तक में है नाम, इस एक्ट्रेस को आपने पहचाना क्या?

बॉलीवुड में कई कॉमेडी फिल्मे दे चुके प्रियदर्शन की स्टार बेटी भी के बारे में आप कितना जानते हैं? साउथ सिनेमा और बॉलीवुड में अपनी शानदार और कॉमेडी फिल्मों के लिए मशहूर फिल्ममेकर प्रियदर्शन सोमन नायर की बेटी कल्याणी प्रियदर्शन बतौर एक्ट्रेस सिनेमा से जुड़ी हुई हैं.

पापा की गोद में दिख रही यह बच्ची कृष 3 में पर्दे के पीछे कर चुकी है काम, पिता का साउथ सिनेमा से बॉलीवुड तक में है नाम, इस एक्ट्रेस को आपने पहचाना क्या?
मशहूर डायरेक्टर की बेटी है साउथ की एक्ट्रेस है यह बच्ची
नई दिल्ली:

साउथ सिनेमा और बॉलीवुड में अपनी शानदार और कॉमेडी फिल्मों के लिए मशहूर फिल्ममेकर प्रियदर्शन सोमन नायर की बेटी कल्याणी प्रियदर्शन बतौर एक्ट्रेस सिनेमा से जुड़ी हुई हैं. कल्याणी प्रियदर्शन साउथ सिनेमा में एक्टिव हैं और मलयालम, तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम करती हैं. कल्याणी साल 2017 से फिल्मों में काम कर रही हैं, लेकिन इससे पहले वो असिस्टेंट प्रोडक्शन डिजाइनर का भी काम कर चुकी हैं. कल्याणी को उनकी डेब्यू फिल्म से ही बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवार्ड मिला था. आइए जानते हैं, कल्याणी की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में.

 

कल्याणी की प्रोफेशनल लाइफ
बता दें, साल 2017 में तेलुगु फिल्म 'हैलो' से डेब्यू कर कल्याणी ने इसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. कल्याणी ने टॉलीवुड के बाद साल 2019 में फिल्म 'हीरो' से कॉलीवुड (तमिल सिनेमा) में कदम रखा. साल 2020 में 'वरने अवश्यमुंड' से मलयालम सिनेमा में एंट्री ली. कल्याणी अपने 7 साल के फिल्मी करियर में साउथ स्टार मोहनलाल, पृथ्वीराज सुकुमारन, शिवाकार्तिकेन और दुलकर सलमान के साथ भी फिल्में कर चुकी हैं. मोहनलाल के साथ उन्हें फिल्म मरक्कर -लॉयन ऑफ द अरेबियन सी (2021) में देखा गया और दुलकर सलमान के साथ वह फिल्म वरने अवश्यमुंड (2020) में दिखी थीं. कल्याणी मौजूदा साल में फिल्म जेनी में नजर आएंगी.

कल्याणी की पर्सनल लाइफ

31 साल की कल्याणी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करने के साथ-साथ फैंस को अपने काम की अपडेट देती रहती हैं. कल्याणी ने अभी तक शादी नहीं रचाई है. चेन्नई में स्कूलिंग के बाद कल्याणी आगे की पढ़ाई न्यूयॉर्क में की. वहां, एक्ट्रेस ने आर्किटेक्चर डिजाइन की पढ़ाई की. कल्याणी ने पर्दे के पीछे रहकर ऋतिक रोशन स्टारर सुपरहीरो फिल्म 'कृष 3' के लिए काम किया था. कृष 3 में सबु सिरिल के अंडर उन्होंने असिस्टेंट प्रोडक्शन डिज़ाइनर के तौर पर काम किया. कल्याणी एक्ट्रेस लिसी की बेटी हैं और वह अपनी मां के नक्शेकदम पर चलती हैं. कल्याणी ने यूएस में थिएटर किया और भारत में आने के बाद एक्टिंग के वर्कशॉप प्रोग्राम अटेंड किए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com