Kalki 2898 AD OTT Release: कल्कि 2898 एडी इन दिनों सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. अमिताभ बच्चन, प्रभास, दीपिका पादुकोण, दिशा पटानी और कमल हासन की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड भी तोड़ डाले हैं. बॉक्स ऑफिस के बाद अब ओटीटी दर्शक कल्कि 2898 एडी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में अब प्रभास और अमिताभ बच्चन की ओटीटी रिलीज को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. कल्कि 2898 एडी एक नहीं बल्कि दो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कल्कि 2898 एडी के मेकर्स ने सिनेमाघरों में रिलीज के 10 हफ्ते बाद इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया है. यह फिल्म 27 जून को छह भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसके बाद से कल्कि 2898 एडी लगातार बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. खबरों की मानें तो 10 हफ्ते बाद यह फिल्म दो ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. कल्कि 2898 एडी अमेजन पर तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी.
जबकि नेटफ्लिक्स पर यह फिल्म हिंदी में रिलीज होगी. हालांकि कल्कि 2898 एडी के मेकर्स की ओर से अभी फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. आपको बता दें कि कल्कि 2898 एडी ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. कल्कि 2898 एडी के किरदारों की बात करें को प्रभास ने भैरवा का किरदार निभाया है जबकि दीपिका पादुकोण ने सुमति का रोल प्ले किया है, जो मजबूत महिला है और कोख में पल रहे बच्चे के लिए संघर्ष करती है. वहीं फिल्म में अमिताभ अश्वत्थामा की भूमिका में हैं. कमल हासन ने विलेन यास्किन का किरदार निभाया है जबकि दिशा पाटनी रॉक्सी के रोल में हैं. फिल्म में कई स्टार स्पेशल अपीयरेंस में हैं, जिनमें डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा, फिल्म मेकर एस.एस. राजामौली, एक्टर विजय देवरकोंडा, दुलकर सलमान और एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर शामिल हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं