बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और एक्ट्रेस काजोल (Kajol) की दोस्ती के किस्से अकसर फिल्म इंडस्ट्री में सुनने को मिल जाते हैं. ऑनस्क्रीन यह जोड़ी जितनी रोमांटिक नजर आती है, वहीं, ऑफ स्क्रीन भी काजोल और शाहरुख खान (Shah Rukh khan Video) की दोस्ती काफी गहरी है. काजोल-शाहरुख का बिंदाज अंदाज फैन्स को काफी पसंद आता है. अब हाल ही में शाहरुख खान और काजोल का एक पुराना वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में किंग ऑफ रोमांस शर्मा रहे हैं तो वहीं, काजोल (Kajol Video) उनके गालों को खींचती नजर आ रही हैं.
SRK Looking super cute when he feel shy & start blushing
— SRK_my_Lifeline(@SKM78194586) June 8, 2020
Srkians ki Jaan Shah Rukh Khan @iamsrk pic.twitter.com/JHloCoNuRo
दरअसल, यह वीडियो फिल्म 'दिलवाले (Dilwale)' के प्रमोशन के दौरान का है. वीडियो में शाहरुख खान कह रहे हैं, 'अब मैं शरमा रहा हूं." इस पर काजोल एक्टर का गाल खींचते हुए कहती हैं, "तुम सच में शरमा रहे हो, तुम लाल हो गए हो.' काजोल आगे कहती हैं, "यह बहुत प्यारे व्यक्ति हैं, अगर असली दिलवाला मैंने देखा है फिल्म इंडस्ट्री में, तो वह शाहरुख खान है." शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और काजोल का यह क्यूट वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं.
काजोल और शाहरुख खान की जोड़ी फैन्स को इतनी पसंद है कि जब काजोल (Kajol) से आस्क मी सेशन के दौरान एक शख्स ने पूछा 'अगर आप अजय देवगन (Ajay Devgn) से नहीं मिलतीं तो क्या शाहरुख खान से शादी करतीं' फैन के इस सवाल पर काजोल ने बड़ा ही मजेदार जवाब देते हुए लिखा, 'क्या उस आदमी को प्रपोज नहीं करना चाहिए था?' काजोल का यह कमेंट खूब वायरल हुआ था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं