बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) को इस वीकेंड के दौरान बेहद अजीब स्थिति से गुजरना पड़ा. वे मुंबई के जुहू क्षेत्र में एक रेस्तरां में डिनर के लिए गई थीं. डिनर के बाद जब काजोल घर के लिए निकलीं तो वे अनजाने में गलत कार में लगभग बैठ ही गई थीं. जब वहां फोटो के लिए वहां कई फोटोग्राफर पहुंच गए और उनकी तस्वीर लेने लगे, तब उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ. अब काजोल (Kajol) का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. लोग भी बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल के वीडियो (Kajol Video) पर कमेंट कर रहे हैं.
आमिर खान की बिटिया ने कराया फोटोशूट, इस अंदाज में नजर आईं इरा खान- देखें Pics
बता दें, बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) जल्द ही एक्टर अजय देवगन के साथ फिल्म 'तान्हा जी: द अनसंग वॉरियर (Tanhaji: The Unsung Warrior)' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म के प्रमोशन के लिए एक्ट्रेस दिल्ली आ चुकी हैं और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं.
'ताना जी: द अनसंग वॉरियर (Tanhaji: The Unsung Warrior)' फिल्म में अजय देवगन छत्रपति शिवाजी के सेनापति सूबेदार ताना जी मालुसरे (Subedar Tanaji Malusare) के किरदार में हैं. फिल्म में अजय देवगन और काजोल के अलावा सैफ अली खान (Saif Ali Khan), पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और शरद केलकर भी मुख्य भूमिका में हैं. बता दें कि अजय देवगन की यह फिल्म अगले साल 10 जनवरी को रिलीज होगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं