विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2017

कबीर खान ने कहा, 1983 की टीम ने भारतीय क्रिकेट की तस्वीर ही बदल दी

फिल्मकार कबीर खान ने कहा कि 1983 की भारतीय क्रिकेट टीम ने इस खेल का चेहरा पूरी तरह बदल दिया और उनके लिए पर्दे पर इस कहानी को उतारना एक बड़ी जिम्मेदारी होगी.

कबीर खान ने कहा, 1983 की टीम ने भारतीय क्रिकेट की तस्वीर ही बदल दी
फिल्मकार कबीर खान (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
1983 विश्व कप पर फिल्म बना रहे हैं कबीर खान
रणवीर सिंह निभाएंगे कपिल देव का किरदार
अगले साल की शुरुआत में फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी
मुंबई: फिल्मकार कबीर खान ने कहा कि 1983 की भारतीय क्रिकेट टीम ने इस खेल का चेहरा पूरी तरह बदल दिया और उनके लिए पर्दे पर इस कहानी को उतारना एक बड़ी जिम्मेदारी होगी. गौरतलब है कि कबीर की अगली फिल्म ‘83’ भारतीय क्रिकेट टीम की 1983 में विश्व कप जीत पर आधारित है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पूरी जिंदगी में आपको एक बार वह कहानी मिलती है जिसे आपका रोम रोम चिल्ला चिल्लाकर बयां करना चाहता है. यह मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी कहानी है. यह वह कहानी है जिसे कभी भी भुलाया नहीं जाना चाहिए.’’

यह भी पढ़ें:  अंग्रेजी न बोल पाने की वजह से लोगों ने मेरी कप्तानी पर सवाल उठाए थे : कपिल देव

‘न्यूयार्क’, ‘एक था टाइगर’, ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘ट्यूबलाइट’ जैसी फिल्मों के निर्देशक ने कहा, ‘‘मेरे लिए यह एक बड़ी जिम्मेदारी है. मैं चाहता हूं कि जैसे स्कूल जाने वाले एक छोटे से लड़के के तौर पर तब मुझे टीम पर गर्व महसूस हुआ था, मेरा बेटा भी इसे लेकर वैसे ही गर्व महसूस करे.’’ वह यहां फिल्म से जुड़े एक खास कार्यक्रम में बोल रहे थे जहां कपिल देव, के श्रीकांत, मोहिंदर अमरनाथ, यशपाल शर्मा, कीर्ति आजाद, रोजर बिन्नी, मदन लाल, बलविंदर सिंह संधू, दिलीप वेंगसरकर जैसे 1983 की क्रिकेट टीम के कई सदस्य मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: कपिल देव ने हार्दिक पांड्या को बताया खुद से बेहतर, लेकिन दी एक बड़ी नसीहत

उन्होंने 1983 विश्वकप में भारत की जीत को देश में क्रिकेट के खेल का चेहरा बदलने वाली घटना बताते हुए कहा, ‘‘1983 में उस दिन हमारे खिलाड़ियों को 16 पाउंड का दैनिक भत्ता दिया जा रहा था, उनके कारण क्रिकेट बदल गया और आज (क्रिकेट मैचों) के टीवी प्रसारण अधिकार के लिए 16,000 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं. यह काम इन लोगों ने किया है.’’ फिल्म में कपिल देव की भूमिका निभाने जा रहे अभिनेता रणवीर सिंह ने कहा कि कबीर ने जब उन्हें फिल्म की कहानी सुनायी तो वह हैरान और स्तब्ध हो गए थे.

VIDEO: सुनील गावस्कर ने कहा, निडर गेंदबाज हैं कुलदीप यादव, रन खर्च होने से डरते नहीं
रणवीर ने कहा, ‘‘मेरा जन्म उस समय हुआ जब देश में क्रिकेट सबसे बड़ा खेल बन चुका था और मुझे पिछली कहानी पता नहीं थी. जब कबीर खान ने मुझे बताया कि वह 1983 की क्रिकेट टीम पर फिल्म बना रहे हैं तो मुझे लगा कि आखिरकार खेल जगत की सबसे बड़ी कहानी पर्दे पर आने वाली है.’’ फिल्म के दूसरे कलाकारों का चयन किया जाना अभी बाकी है. अगले साल की शुरूआत में फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com