बॉलीवुड के एक्शन स्टार विद्युत जमवाल (फाइल फोटो)
मुंबई:
बॉलीवुड के एक्शन स्टार विद्युत जमवाल ने अपनी अगली फिल्म ‘जंगली’ के लिए जोर-शो से तैयारियां शुरू कर दी हैं. वे हाथियों के साथ ट्रेंड होने के लिए थाईलैंड के लिए रवाना हो गए हैं. ये पहला मौका होगा जब विद्युत हाथियों के साथ शूटिंग करेंगे. ‘जंगली’ एक आदमी और एक हाथी के बीच दोस्ती के आसपास घूमती है. 36 वर्षीय विद्युत पशु चिकित्सक की भूमिका में है जो एक शिकार रैकेट का पर्दाफाश करता है.
यह भी पढ़ें: 'पद्मावती' को लेकर दीपिका को मिली धमकियों पर कृति सेनन और यामी बोलीं- यह डरावना, अस्वीकार्य है
फिल्म की सह-निर्माता प्रीति सहानी कहती हैं, "शूट 5 दिसंबर से शुरू होने वाली है, लेकिन विद्युत समय से पहले ही वहां पहुंच गए हैं. थाईलैंड सरकार इस परियोजना में अपना पूरा सहयोग दे रही है जिस वजह से हमारी शूटिंग आसान हो जाएगी.” प्रीति ने बताया कि फिल्म में नजर आने वाले चार हाथियों का चयन करने के लिए हमारी टीम ने भारत और श्रीलंका का दौरा किया.
यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र ने उड़ाई बॉलीवुड की धज्जियां, बोले- सब्जी मंडी बन गया है फिल्म उद्योग
अब, यूनिट सभी पशु-संबंधी सीन के लिए लोकल लाइन प्रोड्यूसर और थाई चालक दल के सदस्यों के साथ मिल कर काम करेगी. जंगली पिक्चर्स के अध्यक्ष ने बताया," हम एक स्वस्थ और सुंदर हाथी चाहते थे. सौ से अधिक हाथियों की तस्वीरों की तुलना करने के बाद, हम यह बता सकते हैं कि चियांग माई में रहने वाले सबसे खुश थे.”
VIDEO: कमांडो-2 के हीरो हिरोइन से खास बातचीत
यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म निर्माता चक रसेल द्वारा निर्देशित है. फिल्म 19 अक्टूबर 2018 में देशभर में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें: 'पद्मावती' को लेकर दीपिका को मिली धमकियों पर कृति सेनन और यामी बोलीं- यह डरावना, अस्वीकार्य है
फिल्म की सह-निर्माता प्रीति सहानी कहती हैं, "शूट 5 दिसंबर से शुरू होने वाली है, लेकिन विद्युत समय से पहले ही वहां पहुंच गए हैं. थाईलैंड सरकार इस परियोजना में अपना पूरा सहयोग दे रही है जिस वजह से हमारी शूटिंग आसान हो जाएगी.” प्रीति ने बताया कि फिल्म में नजर आने वाले चार हाथियों का चयन करने के लिए हमारी टीम ने भारत और श्रीलंका का दौरा किया.
यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र ने उड़ाई बॉलीवुड की धज्जियां, बोले- सब्जी मंडी बन गया है फिल्म उद्योग
अब, यूनिट सभी पशु-संबंधी सीन के लिए लोकल लाइन प्रोड्यूसर और थाई चालक दल के सदस्यों के साथ मिल कर काम करेगी. जंगली पिक्चर्स के अध्यक्ष ने बताया," हम एक स्वस्थ और सुंदर हाथी चाहते थे. सौ से अधिक हाथियों की तस्वीरों की तुलना करने के बाद, हम यह बता सकते हैं कि चियांग माई में रहने वाले सबसे खुश थे.”
VIDEO: कमांडो-2 के हीरो हिरोइन से खास बातचीत
यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म निर्माता चक रसेल द्वारा निर्देशित है. फिल्म 19 अक्टूबर 2018 में देशभर में रिलीज होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं