
बॉलीवुड के एक्शन स्टार विद्युत जमवाल (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विद्युत जमवाल ने अपनी फिल्म ‘जंगली’ के लिए तैयारियां शुरू कीं
यह पहला मौका होगा जब विद्युत हाथियों के साथ शूटिंग करेंगे
वे हाथियों के साथ ट्रेंड होने के लिए थाईलैंड रवाना हो गए हैं
यह भी पढ़ें: 'पद्मावती' को लेकर दीपिका को मिली धमकियों पर कृति सेनन और यामी बोलीं- यह डरावना, अस्वीकार्य है
फिल्म की सह-निर्माता प्रीति सहानी कहती हैं, "शूट 5 दिसंबर से शुरू होने वाली है, लेकिन विद्युत समय से पहले ही वहां पहुंच गए हैं. थाईलैंड सरकार इस परियोजना में अपना पूरा सहयोग दे रही है जिस वजह से हमारी शूटिंग आसान हो जाएगी.” प्रीति ने बताया कि फिल्म में नजर आने वाले चार हाथियों का चयन करने के लिए हमारी टीम ने भारत और श्रीलंका का दौरा किया.
यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र ने उड़ाई बॉलीवुड की धज्जियां, बोले- सब्जी मंडी बन गया है फिल्म उद्योग
अब, यूनिट सभी पशु-संबंधी सीन के लिए लोकल लाइन प्रोड्यूसर और थाई चालक दल के सदस्यों के साथ मिल कर काम करेगी. जंगली पिक्चर्स के अध्यक्ष ने बताया," हम एक स्वस्थ और सुंदर हाथी चाहते थे. सौ से अधिक हाथियों की तस्वीरों की तुलना करने के बाद, हम यह बता सकते हैं कि चियांग माई में रहने वाले सबसे खुश थे.”
VIDEO: कमांडो-2 के हीरो हिरोइन से खास बातचीत
यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म निर्माता चक रसेल द्वारा निर्देशित है. फिल्म 19 अक्टूबर 2018 में देशभर में रिलीज होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं